Delhi Cabinet Meeting Highlights: CM रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, विभागों का भी हुआ बंटवारा
Delhi Rekha Gupta Cabinet Meeting Highlights: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा.

Background
Delhi Rekha Gupta Cabinet Meeting Highlights: रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 फरवरी) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक की. इसमें उन्होंने आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करने का फैसला लिया. साथ ही कहा कि सदन के पहले सत्र में 14 सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता यमुना के वासुदेव घाट पर आरती में शामिल हुईं.
रेखा गुप्ता को बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया था. दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सरकार बनाई है. पार्टी को 70 में 48 सीटें मिली है. वहीं आप 22 सीटें जीती है.
दिल्ली की चौथी महिला सीएम
शालीमार बाग में 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वालीं रेखा गुप्ता, सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाली चौथी महिला हैं. मौजूदा समय में वह ममता बनर्जी के साथ भारत की दो महिला मुख्यमंत्रियों में से एक हैं.
प्रवेश वर्मा बने कैबिनेट मंत्री
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद 'जायंट किलर' के रूप में जाने जाने वाले प्रवेश वर्मा कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. हालांकि, उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलेगा, यह पार्टी आलाकमान बाद में तय करेगा. फिलहाल, प्रवेश वर्मा का कहना है कि वह बीजेपी नेतृत्व के फैसले से संतुष्ट हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह बखूबी निभाएंगे.
इसके अलावा, मनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन), रविंद्र इंद्राज (बवाना-एससी), कपिल मिश्रा (करावल नगर), आशीष सूद (जनकपुरी) और पंकज सिंह (विकासपुरी) भी रेखा गुप्ता की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
छात्र संघ से शुरू हुआ रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर
रेखा गुप्ता ने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ शुरू की थी, जहां से वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं.
बढ़ाई गई सुरक्षा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. आयोजन स्थल के आसपास 25,000 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किए गए थे. इसमें स्वाट टीम, स्नाइपर्स और कमांडो जैसे स्पेशल यूनिट भी शामिल रहीं.
Delhi Cabinet Meeting Live: पहली कैबिनेट में CM रेखा गुप्ता ने लिए ये फैसले
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए हैं. मीटिंग में तय हुआ है कि आयुष्मान योजना जिसे टॉपअप के तहत लागू किया जाएगा और दूसरा मुद्दा 14 सीएजी रिपोर्ट जो पेंडिंग थीं उन्हें पहले सदन कार्यवाही में टेबल किया जायेगा.
Delhi Cabinet Meeting Live: पहली कैबिनेट में CM रेखा गुप्ता ने लिए ये फैसले
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए हैं. मीटिंग में तय हुआ है कि आयुष्मान योजना जिसे टॉपअप के तहत लागू किया जाएगा और दूसरा मुद्दा 14 सीएजी रिपोर्ट जो पेंडिंग थीं उन्हें पहले सदन कार्यवाही में टेबल किया जायेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























