भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली BJP की दुकानदारों से अपील, रात में न जलाएं साइन बोर्ड
Indian Pakistan News: बीजेपी ने दिल्ली वालों से अपील की है कि रात के समय निऑन वाले या रोशनी वाले साइन बोर्ड बंद कर दिया करें. वहीं, होटल वालों से आग्रह किया है कि बिजनेस सामान्य रूप से चलाएं.

India Pakistan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार (9 मई) को दिल्ली के व्यापारियों और विक्रेताओं से अपील की है कि वे रात में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के बाद निऑन साइनबोर्ड बंद कर दें. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने व्यापारियों, होटल मालिकों और विज्ञापन एजेंसियों से आग्रह किया कि वे अपना व्यवसाय सामान्य रूप से जारी रखें, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि (व्यापारिक प्रतिष्ठान) बंद होने के बाद रोशनी वाले साइनबोर्ड बंद कर दिए जाएं.
उन्होंने कहा कि रात भर रोशनी वाले साइनबोर्ड को चालू छोड़ना (विशेष रूप से बंद प्रतिष्ठानों पर) बिजली कटौती या ब्लैकआउट की घोषणा की स्थिति में सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है. प्रवीण कपूर ने कहा, 'एहतियात के तौर पर हम व्यवसाय मालिकों को सलाह देते हैं कि वे फिलहाल रात में ऐसी रोशनी का उपयोग करने से बचें.'
दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
यह अपील ऐसे समय में की गई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी के अनुसार मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन, होटल, आवासीय कॉलोनियों, हवाई अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध
वहीं, दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया है. खत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति ने छात्रों और उनके परिवारों में घबराहट की भावना पैदा कर दी है.
रौनक खत्री ने कहा, ‘‘कई छात्र, जो परीक्षा की तैयारी की छुट्टी पर घर गए थे, अब घबराए हुए हैं और कई माता-पिता बढ़ते तनाव के बीच अपने बच्चों से घर लौटने को कह रहे हैं.’’ छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए, डूसू ने दो हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. बयान में कहा गया है, ‘‘हेल्पलाइन शुरू होने के बाद से, हमें छात्रों और उनके परिवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिसमें सुरक्षा चिंताओं और यात्रा कठिनाइयों का हवाला देते हुए आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया गया है.’’
रौनक खत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी चिंताओं को दोहराया और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















