दिल्ली में इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव मिले, जानें- कहां के रहने वाले हैं
Delhi Labour Body Found Today: दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज के निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे से तीनों मजदूरों के शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सभी कानूनी कार्यवाही भी जारी है.

Labour Body Found In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में 25 जून को मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश की वजह से वसंत कुंज के इलाके में निर्माणाधीन एक इमारत के गड्ढे में भरे पानी में तीन मजदूर गिर गए थे. कल सुबह से ही मजदूरों को ढूंढने में एनडीआरएफ, दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस का संयुक्त अभियान चल रहा था. अब जाकर तीनों मजदूरों के शव को पानी से भरे गड्ढे से बचाव दल ने बरामद कर लिया है.
दिल्ली के वसंत विहार में एक निर्माणाधीन इमारत के पानी से भरे गड्ढे में गिरने वाले तीन मजदूरों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. तीनों के शवों को सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम होगा. मृतकों की पहचान बिहार के अररिया निवासी संतोष व सुपौल निवासी संतोष और झांसी निवासी दयाराम के रूप में हुई है.
#WATCH | Delhi: The body of one of the three labourers who fell into a pit of an under-construction building in Vasant Vihar yesterday, being taken out by the NDRF team.
— ANI (@ANI) June 29, 2024
Search and rescue operation for the other two labourers underway. https://t.co/btvT7soLs3 pic.twitter.com/gfWiXFJ7fv
राहत कार्य जारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के वसंत विहार में कल एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव को एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकाला गया है. इसी के साथ बचाव कार्य भी समाप्त हो गया है.
बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक विशाल इमारत का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन बेसमेंट ढह गया.इबेसमेंट ढहने से पास में बने कई झुग्यिां में इमारत के गड्ढे में समा गई. इस दौरान तीन मजदूर भी गड्ढे में गिर गए. चूंकि, गहरा गड्ढे में लबालब पानी भरा था, इसलिए मजदूर उससे बाहर नहीं निकल पाए. उन्हें गड्ढे में गिरते समय संभलने का मौका नहीं मिला था.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह भारी बारिश की वजह से दिल्ली में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. भारी बारिश की वजह से दिल्ली जलमग्न हो गया था. भीषण गर्मी के बाद अचानक तेजी बारिश की वजह से दिल्ली वाले आश्चर्यचकित थे. वहीं, जलभराव की वजह से प्रमुख इलाकों में घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी कुछ हद तक बाधित हुईं. बारिश रुकने के 24 घंट बाद दिल्ली में एक बार फिर से सब कुछ सामान्य हो गया.
शशि थरूर ने जब एक्स पर पानी में डूबा आवास दिखाया तो LG ने मिलाया फोन, जानें- क्या कहा?
Source: IOCL





















