Okhla Election Result 2025 Live: ओखला सीट पर AAP के अमानतुल्लाह खान जीते चुनाव, BJP के मनीष चौधरी को दी शिकस्त
Okhla Assembly Election Result 2025 Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है.उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है.

Background
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में जिन सीटों पर सबसे ज्यादा चर्चा रही है उनमें ओखला भी है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है. अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले हैं, जबकि मनीष चौधरी को 65304 वोट हासिल हुए हैं. इसके अलावा 39558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान रहे हैं.
ओखला मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां से आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया तो बीजेपी ने अनुभवी नेता मनीष चौधरी को टिकट दी. आप के अमानतुल्लाह खान ने 2015 और 2020 के चुनाव में यहां से बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. दोनों ही बार बीजेपी के ब्रह्म सिंह दूसरे स्थान पर रहे. ओखला उन सीटों में रही है जहां पिछले चुनाव में सबसे बड़े अंतर से विनिंग कैंडिडेट ने जीत दर्ज की थी.
2020 चुनाव के नतीजे
2025 चुनाव में अमानतुल्लाह के सामने बीजेपी के मनीष चौधरी, कांग्रेस की अरीबा खान और एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान हैं. शिफा फिलहाल दिल्ली दंगा मामले में जेल में हैं. उन्हें कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी पैरोल दी थी. 2020 में अमानतुल्लाह खान को 66 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे. 130,367 वोट हासिल कर अमानतुल्लाह खान विजयी हुए और उनके मुकाबले बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट ही मिल पाए थे.
जीत की हैट्रिक बनाएंगे अमानतुल्लाह
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान कराए गए हैं. ओखला सीट पर 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ. 2020 के मुकाबले यहां करीब चार प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. पिछले चुनाव 58.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अमानतुल्लाह खान अगर यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह जीत की हैट्रिक बना लेंगे. हालांकि उन्हें यहां कड़ी चुनौती मिल रही है.
य़े भी पढ़ें- एग्जिट पोल के बाद AAP ने पहली बार बताया पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, रिजल्ट से पहले बढ़ा दी BJP की टेंशन
Okhla Election Result 2025 Update: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान जीते
दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीट ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है. अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले हैं, जबकि मनीष चौधरी को 65304 वोट हासिल हुए हैं. इसके अलावा 39558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान रहे हैं.
Okhla Election Result 2025 Update: अमानतुल्लाह खान 28,069 वोटों से आगे
ओखला विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को 14वें राउंड की गितनी पूरा होने तक 65,163 मत मिले हैं. आप प्रत्याशी 28,069 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्ववी एआईएमआईएम प्रत्याशी शफा उर रहमान को 37094 वोट मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























