Delhi Fire: दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, काबू पाने में लगे 7 घंटे, 3 फायरकर्मी घायल
Delhi Fire News: दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में आग पर काबू पाने के दौरान 3 फायर कर्मियों मामूली रूप से घायल हो गए. तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Delhi Fire News Today: दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके के घेवरा स्थित रैम्बो शू कंपनी में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जूतों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देर रात लगी आग की सूचना मिलने के दिल्ली फायर सेवा विभाग ने फायर टेंडर की 30 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया. गनीमत यह रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के एक अफसर के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद 30 गाड़ियों ने आग पर काबू स्टेशन से रवाना किया गया.
सुबह 10 बजे तक जारी रहा आग बुझाने का काम
दिल्ली फायर सेवा विभाग को आग लगने की सूचना शनिवार की रात करीब 2 बजकर 35 मिनट पर लगी थी. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को सात घंटे से ज्यादा समय लगा. आग पूरी तरह से बुझाने का काम सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक जारी रहा.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक फायर बुझाने के दौरान 3 फायर कर्मियों के मामूली रूप से घायल हो गए. तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले की जांच जारी है.
9 अप्रैल को भी लगी थी फैक्ट्री में आग
मुंडका इडस्ट्रियल इलामें में 9 अप्रैल 2024 को भी एक फैक्ट्री में आग लगी थी. आग लगने के बाद दमकल (Fire Tender) की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. अग्निशमन विभाग के अफसरों ने उस समय बताया था कि सुबह करीब 11:12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. बता दें कि जनवरी 2022 में मुंडका की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें कई लोगों की झुलसकर मौत हुई थी.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, जामिया नगर में विरोध प्रदर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















