Mahila Samriddhi Yojana: आतिशी के सवालों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, AAP की मंशा पर उठाए सवाल
Mahila Samriddhi Yojana: बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और आतिशी से पूछा है- क्या 2021 में पंजाब और 2024 में दिल्ली में की गई महिला पेंशन योजना की घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला थी?

Virendra Sachdeva On Atishi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं को महिला सम्मान राशि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान करने पर बधाई दी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना यह बताएं कि क्या 2021 में पंजाब और 2024 में दिल्ली में की गई महिला पेंशन योजना की घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला थी?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी मार्लेना को दिल्ली की महिलाओं को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने खुद 2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर हर महिला को 1000 रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा की थी. तो पूरा साल बीतने के बाद भी एक भी महिला को पैसा क्यों नहीं मिला?
उन्होंने कहा, “हम महिला सम्मान राशि पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जब ‘आप’ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, तो उन्हें जवाब देना चाहिए.” दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष लगातार महिला समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही है. उन्होंने इसको लेकर बीजेपी से कई सवाल भी पूछे हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार को पंजाब में 37 महीने हो गए हैं, लेकिन वहां आज तक महिलाओं को एक भी पेंशन की किश्त नहीं मिली. दिल्ली और पंजाब दोनों जगह सरकार बनाने के लिए महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया.
बजट में 5100 करोड़ का प्रावधान
दिल्ली बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के बजट में महिला सम्मान राशि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके साथ ही महिला सम्मान राशि के वितरण और पंजीकरण प्रक्रिया को तय करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है. दिल्ली की महिलाएं इस फैसले से खुश हैं कि उन्हें जल्दी ही यह सम्मान राशि मिलेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी मार्लेना इस पर अनावश्यक बयानबाजी कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर जरूरतमंद महिला को यह सम्मान राशि मिले.
दिल्ली की महिलाओं में खुशी की लहर, महिला समृद्धि योजना के लिए PM मोदी का जताया आभार
Source: IOCL
























