लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर भड़के भजन गायक कन्हैया मित्तल, बोले- 'मैंने तुम्हारे लिए...', कर दी ये मांग
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए थे. इसे लेकर अब भजन गायक कन्हैया मित्तल ने नेहा राठौर पर हमला बोला है.

Kanhiya Mittal On Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही हैं. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ इतने पोस्ट किए हैं कि उसे पाकिस्तान में भी शेयर किया जा रहा है. इस बीच अब भजन गायक कन्हैया मित्तल ने नेहा सिंह राठौर को घेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए नेहा को पाकिस्तान भेजने की बात कही. साथ ही उन्होंने इसे लेकर एक गीत भी गाया है.
'जो राम को लाएं हैं...' गाने से मशहूर होने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने नेहा सिंह राठौर को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जिन्हें जैसी भाषा समझ में आए वैसे ही जवाब दो. मेरा ये गीत पाकिस्तान भिजवा दो, साथ में नेहा सिंह राठौर को बांध दो.''
जिन्हें जैसी भाषा समझ मे आए वैसे ही जवाब दो
— KANHIYA MITTAL (@KANHIYAMITTAL30) April 27, 2025
मेरा ये गीत पाकिस्तान भिजवाड़ो साथ मे @nehafolksinger बांध दो #nehasinghrathore #pehalgamattack #PehalgamTerroristAttack pic.twitter.com/JxZ9FU2kPU
कन्हैया मित्तल का नेहा सिंह राठौर पर हमला
कन्हैया मित्तल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''नेहा सिंह राठौर जिस तरीके से पाकिस्तान वाले तुम्हें चाह रहे हैं, मैंने तुम्हारे लिए गाना लिखा है. जैसे तुम गाती हो न, तुम्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, तुम्हें जिन्ना के ही गुण गाने चाहिए...''
नेहा राठौर ने वीडियो शेयर कर केंद्र पर उठाए थे सवाल
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ''ये बात 100 फीसदी सही है कि मैं पीएम मोदी जी से सवाल पूछती हूं और उनकी आलोचना करती हूं, जब तक मोदी जी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे, मैं तब तक उनसे सवाल पूछती रहूंगी और उनकी आलोचना करती रहूंगी. मैं उनसे सवाल क्यों न पूछूं? मैं उनकी आलोचना भी क्यों न करूं? सत्ता में बैठे हैं तो सवाल तो होंगे ही.''
'पहलगाम में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था थी'
केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, ''मैं तो सवाल पूछूंगी कि पहलगाम में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था थी. आतंकी हमले में घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस क्यों नहीं मिली? बिना रेड कार्पेट बिछाए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती थी क्या? मैं ये भी पूछूंगी कि आतंकी हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी बिहार में रैली क्यों कर रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ दहाड़ने के लिए उनको बिहार आने की क्या जरूरत थी? बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दे पर ही होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बेरोजगारी और पेपरलीक जैसे मुद्दे को किनारे कर दिया जाएगा.''
सरकार देश नहीं है- नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर ने कहा, "मैं आईटी सेल के फर्जी प्रोपेगेंडा से डरने वाली नहीं हूं. आईटी सेल चाहे मुझे गालियां दे या देशद्रोही का नारा लगाए. मुझे अपने देश की सरकार से सवाल पूछने का अधिकार अपने देश के ही संविधान से मिला है. मेरे सवालों से दिक्कत हो तो बताएं कि मेरे सवाल कहां गलत हैं. पार्टी सरकार नहीं है. सरकार देश नहीं है. प्रधानमंत्री भगवान नहीं हैं. मैं अपने देश से प्रेम करती हूं और ये मुझे सरकार से सवाल करना सिखाता है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















