Delhi News: ट्यूशन पढ़ने गई आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, JNU का लैब असिस्टेंट गिरफ्तार
JNU News: आरोपी 52 वर्षीय प्रयोगशाला सहायक को कथित रूप से परिसर में आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Delhi News: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक 52 वर्षीय प्रयोगशाला सहायक को कथित रूप से परिसर में आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना तब हुई जब बच्ची ट्यूशन के लिए गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी का बेटा विद्यार्थियों को ट्यूशन देता है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) मनोज सी ने कहा कि पुलिस को पश्चिमाबाद, जेएनयू में कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर सोमवार को कॉल आई. परिसर में काम करने वाले एक कर्मी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन गई थी जहां शिक्षक के पिता ने उनकी बेटी को अनुचित तरीके से छुआ.
सहायक पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
डीसीपी ने बताया कि बच्ची ने ट्यूशन से घर लौटने पर अपने पिता को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था जो जेएनयू में प्रयोगशाला सहायक है. डीसीपी ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग के काउंसलर को सूचित कर दिया गया है. डीसीपी मनोज के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Source: IOCL





















