कॉमेडियन समय रैना ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होकर मांगी माफी, जानें क्या कहा?
Delhi News: दिल्ली में कॉमेडियन समय रैना को महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा. उन्होंने माफी मांगी.

दिल्ली में एक महत्वपूर्ण मामले को लेकर चर्चित कॉमेडियन समय रैना को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होना पड़ा. यह मामला उनके द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कार्यक्रम India’s Got Latent में महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा हुआ है. इस मामले ने सोशल मीडिया और महिला संगठनों में काफी नाराजगी पैदा की थी.
कार्यक्रम में समय रैना द्वारा महिलाओं के प्रति असम्मानजनक शब्दों और टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची. इस पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया और मामले पर स्पष्टीकरण मांगा.
समय रैना 15 जुलाई 2025 को आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के सामने पेश हुए. उन्होंने आयोग के सामने पेश होकर एक लिखित माफीनामा सौंपा, जिसमें उन्होंने न केवल अपनी गलती को स्वीकार किया बल्कि यह भी कहा कि आगे से वह ऐसा कोई व्यवहार नहीं दोहराएंगे जिससे महिलाओं का अपमान हो.
रहाटकर ने इस मुलाकात के दौरान समय रैना को यह स्पष्ट रूप से बताया कि सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं का सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो लोग जन मंचों पर बोलते हैं, उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा होती है क्योंकि उनके शब्दों और विचारों का समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है.
इस चर्चा के दौरान समय रैना ने यह भी कहा कि वह महिला आयोग के निर्देशों का सम्मान करते हैं और आगे से पूरी सावधानी बरतेंगे. उन्होंने यह वादा भी किया कि वे एक “महिला सम्मान संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट” (आचार संहिता) तैयार करेंगे, ताकि वे और बाकी कलाकार आगे चलकर महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए काम करें.
महिला आयोग ने भी इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक व्यक्तित्व (Public Figures) की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी तरह के मज़ाक, बयान या कंटेंट से बचें.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाली दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, किस रास्ते ली थी एंट्री?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















