दिल्ली: बुराड़ी में सड़क धंसी और बड़े गड्ढे में गिरी कार, बारिश के बाद हालात बिगड़े, देखें वीडियो
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी में सड़क धंसने से कार गड्ढे में जा फंसी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और तुरंत कार्रवाई की मांग की.

दिल्ली में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने सड़कों की हालत बेहद खराब कर दी है. कहीं जल जमाव तो कहीं सड़कें जाम से लोग परेशान रहे. वहीं सोमवार को अचानक सड़क धंसने से बीच में बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक कार फंस गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क का आधा हिस्सा गड्ढा बन गया है जिसमें सफेद रंग की कार धंसी हुई है. हादसे ने राजधानी की सड़कों की जर्जर स्थिति और बारिश के बाद बिगड़े हालात की गंभीरता को सामने ला दिया है.
VIDEO | Car falls into a ditch as road collapses in Burari; visuals.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/wY3oONpdK3
विपक्ष लगातार उठा रहा सरकार पर सवाल
दिल्ली में सड़क हादसे और जलभराव की समस्याओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सख्त बयान दिया और कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अलकनंदा और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों के बड़े स्कूलों के सामने कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से पहले भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है, कभी पेड़ गिरने से, कभी दीवार गिरने से और कभी बिजली का खंभा टूटने से। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन तुरंत सतर्क नहीं हुआ तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी में बादल छाए रहने और एक-दो बार हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पीटीआई के अनुसार, सुबह न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 77 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार, 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक माना जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















