Delhi Weather: दिल्ली में सुबह से ही झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, लोगों को आज हो सकती है ये परेशानी
Delhi Weather News: दिल्ली में आज (25 अगस्त) सुबह से कई हिस्सों में बारिश जारी है. बीते दिन आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. कल राजधानी में हुई बारिश से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (25 अगस्त) सुबह से ही कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बारिश होने के कारण आज सड़कों पर ट्रैफिक की संभावना बढ़ गई है. सोमवार को ऑफिस व स्कूल जाने वालों को समय से थोड़ा पहला निकलना पड़ सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बीते दिन ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. रविवार (24 अगस्त) को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला.
सड़कों पर पानी भरने से लगा लंबा जाम
रविवार दोपहर को भी दिल्ली में हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और आईटीओ, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख इलाकों में यातायात धीमा हो गया. पीटीआई के अनुसार, प्रीत विहार, राजीव चौक, जाफरपुर, इंडिया गेट और अक्षरधाम समेत कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. वहीं, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी और कालकाजी में भी भारी बूंदाबांदी हुई.
#WATCH | Delhi | Rain lashes several parts of the National Capital. Visuals from Baba Kharak Singh Rd. pic.twitter.com/dNnKHbUb6L
— ANI (@ANI) August 25, 2025
कितना होगा आज का अधिकतम तापमान?
आईएमडी के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 36 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 0.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. शाम 5:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही.
सोमवार (25 अगस्त) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, येलो अलर्ट लोगों को सतर्क रहने और मौसम के बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह देता है.
वायु गुणवत्ता और अलर्ट की जानकारी
राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 63 दर्ज हुआ, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है. सीपीसीबी के अनुसार, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’ माना जाता है.
Source: IOCL























