Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड का सितम और बढ़ा, जानें- कितना पहुंच गया है न्यूनतम तापमान?
Delhi Weather Update: दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 29 दिसंबर को तापमान और बढ़ा सकता है.

Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. बढ़ती ठंड से शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है. यही नहीं कोहरे ने भी अब परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली में बुधवार सुबह का न्यूनतम तापमान फिलहाल 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम 17.5 डिग्री सेल्सियस आंका गया. दिल्ली में बीते दिन विजिबिलिटी 50 मीटर थी, जबकि बुधवार को हल्का कोहरा है. ऐसे में विजिबिलिटी नॉर्मल बनी हुई है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. जनवरी के पहले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तर पश्चिम से आ रही हवा दिल्ली में सर्दी में इजाफा कर रही है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में कहीं-कहीं शीत लहर और गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रही. दिल्ली के आयानगर में सबसे कम चार डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. रिज में 4.4 और मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया था.
29 दिसंबर को 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की हवा चल रही है. धूप बहुत हल्की निकल रही है, इसकी वजह से सर्द हवा ज्यादा परेशान कर रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल से तापमान में गिरावट होने पर फिर से पांच डिग्री पहुंच जाएगा और गलन बढ़ेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 29 दिसंबर को तापमान और बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली सरकार चलाएगी DMRC की इलेक्ट्रिक बसें, कनेक्टिविटी में सुधार के लिए फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























