Delhi-Varanasi Vande Bharat: दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इन दिनों पर भी चलेगी ट्रेन
दिल्ली और वाराणसी की दूरी वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे में ही तय कर देती है. 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे पहुंच जाती है.

Vande Bharat Train: नई दिल्ली जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जानकारी के अनुसार नए बदलाव के बाद 20 मार्च से नए रैक के साथ रेल यात्रा शुरू होगी. बेहतर सुविधाओं वाले नये रैक के साथ नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन अब गुरुवार छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इससे पहले सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को छोड़ कर 5 दिन ये ट्रेन चलती थी. वहीं अब नए बदलाव के बाद से ये सोमवार को भी चला करेगी. वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 20 मार्च से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी.
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सोमवार के दिन बढ़ाई गई अतिरिक्त सेवा के साथ सप्ताह में 6 दिन चलाने का निर्णय किया है. इसकी अधिकतम गति सीमा 180 किमी प्रति घंटा है. रेलवे प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के नए रैक में ऑन-बोर्ड वाई-फाई इनफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान भीतरी सज्जा, बायो-वैक्यूम शौचालय, डिफ्यूज्ड एलईडी लाईटें, प्रत्येक सीट के नीचे चार्जिंग प्वॉइंट, हीट वेंटिलेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल
नई दिल्ली और वाराणसी की दूर वंदे भारत ट्रेन बस 8 घंटे में ही तय कर देती है. 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है. इसी तरह 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन दिन में 3 बजे वाराणसी से रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाती है. दिल्ली और वाराणसी के बीच यह ट्रेन केवल प्रयागराज और कानपुर में ही रुकती है.
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1750 रुपये है. इसमें बेस फेयर 1288 रुपये, कैटरिंग चार्ज 308 रुपये, टैक्स 69 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये और सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























