Delhi News: शूटिंग के बहाने बुलाकर हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की हत्या, रोहतक से बरामद हुआ शव
दिल्ली की रहने वाली सिंगर दिव्या इंदौरा को शूटिंग के नाम पर रोहतक ले जाकर हत्या कर दी गई. हत्या कर उनके शव को रोहतक में ही दफना दिया गया.

Divya Arora Murder: हरियाणवी सिंगर और अभिनेत्री संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है. दिल्ली की रहने वाली सिंगर दिव्या इंदौरा को शूटिंग के नाम पर रोहतक ले जाकर हत्या कर दी गई और शव को दफना दिया गया. मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. मृतक सिंगर 11 मई से लापता थी. परिजनों ने 14 मई को दिल्ली से जाफरपुर कलां थाने में उनके ना मिलने की और अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
हत्या कर रोहतक में दफनाया शव
हरियाणवी सिंगर दिव्य इंदौरा के हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी ने बाताय कि सिंगर अपने पूरे परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थी. परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बताया थी की वह एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी जाने वीली थी. सिंगर को रोहित नाम के व्यक्ति और उसके दोस्त साथ लेकर गए थे. जब पुलिस ने इस दिव्या की तलाश शुरू की तो शनिवार को दिव्या का मोबाइल ऑन हुआ फोन से लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने रोहित को अरेस्ट किया. पुलिस के पूछताछ में रोहित ने उसकी हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने महम पुलिस को सूचना दी औऱ शनिवार को भैरो भैणी के नजदीक फ्लाईओवर के पास एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया.
क्यों की गई हत्या
दिल्ली के जाफर कलां पुलिस के फूछताछ में पता चला कि रोहित हरियाणवी सिंगर दिव्य इंदौरा का दोस्त था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी. जिसके चलते उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी. उसने हत्या के लिए दिव्या को एलबम की शूटिंग के बहाने बुलाया था.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: आप का आरोप- एकीकरण के बाद भी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रही केंद्र सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















