Delhi Metro: 20 साल की हो गई आपकी दिल्ली मेट्रो, जानिए- 2002 से 2022 तक क्या हुआ बदलाव
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की 24 दिसंबर 2002 को शुरुआत की गई थी. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की शुरुआत की थी.

Delhi News: दिल्ली मेट्रो रेल सेवा शनिवार (24 दिसंबर) को 20 साल की हो गई है. आज (शनिवार) के दिन 24 दिसंबर 2002 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की थी. आज दिल्ली मेट्रो रेल सेवा राजधानी और एनसीआर के लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी है. खासतौर पर देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली में अपनी नौकरी, व्यापार, पढ़ाई और आवश्यक कामकाज के लिए आते हैं. जहां आवागमन के लिए और अपने गंतव्य तक दिल्ली मेट्रो के माध्यम से पहुंचते हैं.
इसके साथ ही भारत जापान के राजनयिक संबंधों के भी आज 70 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इन दोनों महत्वपूर्ण वर्षगांठ को देखते हुए दिल्ली में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया. जिसमें जापान की तरफ से सुजुकी हिरोशी, सैटो मित्सुनोरी, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
रेड लाइन मेट्रो सेवा की हुई थी सबसे पहले शुरुआत
शनिवार के दिन 24 दिसंबर 2002 को तब के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली मेट्रो सेवा की शुरुआत की थी. सबसे पहले शाहदरा से तीस हजारी की 8.4 किलोमीटर रेड लाइन मेट्रो सेवा शुरू की गई थी. प्रतिवर्ष मेट्रो का तेजी से विस्तार हुआ है. 2002 से 2022 तक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 नए लाइनों के साथ 286 मेट्रो स्टेशन की मदद से 391 किलोमीटर के मेट्रो रूट का विस्तार हो चुका है. जो दुनिया की कनेक्टिविटी और नेटवर्क क्षेत्र के लिए एक मिशाल है. इसके साथ ही नए परियोजना के माध्यम से तेजी से विस्तार किया जा रहा है. जिसके पूर्ण होने के बाद 65 किलोमीटर का नया मेट्रो रूट भी लोगों को मिल जाएगा.
किफायती है मेट्रो का सफर
नोएडा 62 से गुरुग्राम तक नियमित सफर करने वाले 28 वर्षीय शुभम रघुवंशी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, "मैं 4 साल से नियमित मेट्रो सेवा की मदद से अपने ऑफिस जाता हूं. इसकी सेवा बहुत ही सुविधाजनक और आर्थिक रूप से मदद करने वाली होती है. मेट्रो सेवा को मैं कभी भूल नहीं सकता हूं, इसकी वजह से न सिर्फ मैं अपने नौकरी की जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं, बल्कि इसी के माध्यम से अपने भविष्य को भी सुरक्षित कर रहा हूं."
Source: IOCL























