विधानसभा में हार के बाद MCD उपचुनाव पर कांग्रेस की नजर, बैठक में जीत की रणनीति पर चर्चा
MCD By Election: विधानसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस ने जल्द से जल्द दिल्ली नगर निगम का उपचुनाव कराने की मांग की है. देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Delhi MCD By Election: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने की. उन्होंने चुनाव आयोग से एमसीडी उपचुनाव जल्द कराने की मांग की. बता दें कि पार्षदों के लोकसभा और विधानसभा पहुंचने से एमसीडी में 12 सीटें खाली हो गई हैं. ऐसे में वार्ड की जनता को पार्षदों की कमी खल रही है.
बैठक में डॉ. नरेन्द्र नाथ, अनिल भारद्वाज, जतिन शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, मौहम्मद उस्मान, हर्ष चौधरी, जेपी पंवार, नीतू वर्मा, राजेश गर्ग, प्रवीण कुमार, चन्द्रकांत गिरी और चरणजीत राय समेत कई नेता शामिल हुए. उन्होंने एमसीडी उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूत दावेदारी और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
एमसीडी उपचुनाव के लिए बैठक
देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा दोनों दलों की आपसी लड़ाई ने पिछले 2 साल से एमसीडी के कामकाज को ठप कर रखा है. उन्होंने बीजेपी और आप की 'नूरा कुश्ती' को जनता के सामने उजागर करने को कहा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पार्टियों की लड़ाई ने दिल्ली के विकास को रोक दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एमसीडी चुनाव छोटे स्तर के होते हैं. मौजूदा वक्त कांग्रेस के पक्ष में है. इसलिए मजबूत उम्मीदवारों के साथ जीत का लक्ष्य लेकर काम करने की जरूरत है.
कांग्रेस ने बनाई जीत की रणनीति
देवेंद्र यादव ने कहा, "विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बावजूद लोग कांग्रेस की चर्चा कर रहे हैं. हमें सिर्फ मजबूती से कांग्रेस का पक्ष रखना है. उपचुनाव में जीत हमारी हो सकती है. कांग्रेस अब 12 वार्डों में स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है." उन्होंने कहा कि नेताओं ने एमसीडी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए सुझाव दिए. बैठक में एकजुटता का प्रदर्शन देखा गया.
ये भी पढ़ें- नाले की सफाई में कमी देख CM रेखा गुप्ता ने चलाया हंटर! सैनीटेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















