दिल्ली MCD का बाल मेला स्थगित, BJP की शिकायत के बाद हुआ फैसला
Delhi News: बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार से यह भी आग्रह किया कि वह एमसीडी के शिक्षा निदेशक से धन के कथित दुरुपयोग के संबंध में रिपोर्ट मांगें.

Delhi News: दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर की शिकायत के बाद दिल्ली नगर निगम ने बाल मेला 2024-25 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार (17 फरवरी) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि महापौर महेश खिंची ने बसंत उत्सव के आयोजन के लिए बाल दिवस के धन का दुरुपयोग किया है.
एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को लिखे पत्र में कपूर ने कहा, "वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आने पर महापौर महेश खिंची ने बाल उत्सव के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग करते हुए 25 फरवरी को बसंत उत्सव का आयोजन कर दिया."
पिछले साल नहीं हुआ था बाल उत्सव
उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी हर साल 14 नवंबर को बाल उत्सव का आयोजन करती है, लेकिन 2024 में यह आयोजित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा जाहिर तौर पर इसलिए हुआ क्योंकि तत्कालीन महापौर ने महापौर पद पर सत्ता संघर्ष के कारण कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
'धन के कथित दुरुपयोग की मांगें रिपोर्ट'
प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार से यह भी आग्रह किया कि वह एमसीडी के शिक्षा निदेशक से धन के कथित दुरुपयोग के संबंध में रिपोर्ट मांगें. हालांकि, कपूर के आरोप पर एमसीडी और आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में इस जगह पर जानें से बचें, 12 घंटे तक बंद है रास्ता, जानें पूरी एडवाइजरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















