दिल्ली के कटवारिया सराय में दंपत्ति की बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई गुत्थी
Delhi News: दिल्ली के कटवारिया सराय में एक दंपत्ति पर हमला हुआ, जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी अखिलेश को रायबरेली से गिरफ्तार किया.

Delhi Crime News: दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में एक बेहद दर्दनाक वारदात सामने आई. दरअसल 21 में की रात को एक दंपत्ति पर बेरहमी से हमला किया गया जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी महज 48 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को यूपी के रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 21 मई की रात को पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की कटवारिया सराय इलाके में एक व्यक्ति शव पड़ा है और एक महिला घायल अवस्था में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 45 साल के अशोक कुमार के सिर पर कई छोटे थी और उसकी मौत हो चुकी थी, वहीं उसकी पत्नी माया देवी बेहोश अवस्था में मिली, जिसे पुलिस टीम के द्वारा तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
🚨 जिले के स्पेशल स्टाफ व किशनगढ़ थाने की टीम ने कटवारिया सराय, दिल्ली में हुई हत्या के मामले को 48 घंटों के अंदर सुलझाया।
— DCP South West District (@dcp_southwest) May 25, 2025
टीम ने CCTV फुटेज व तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर आरोपी को करीब 700 किमी दूर राय बरेली से गिरफ्तार किया। @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/OUNxGJznb5
दम्पती की पहचान उनकी बेटी काजल ने की जो उनके साथ वही रह रही थी. दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले थे और आईआईटी दिल्ली में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे.
आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम बनाई. जिसमें करीब 15 अधिकारी कम कर रहे थे . हालांकि दिल्ली पुलिस की बनाई गई स्पेशल टीम ने 72 घंटे लगातार इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई थी. दिल्ली पुलिस के द्वारा सबसे ज्यादा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल्स रिकॉर्ड की जांच की गई और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद दी गई. आखिरकार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज होते हुए रायबरेली की ओर भागा है. दिल्ली पुलिस ने 700 किलोमीटर तक पीछा करते हुए आखिरकार आरोपी को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया.
रिश्तो में बनी दरार ही हत्या की वजह बनी
दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी अखिलेश ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतक की पत्नी से भावनात्मक रिश्ता था . और वह अक्सर उनसे मिलने आता था. लेकिन हाल ही में अशोक कुमार ने इसका विरोध किया और उसे धमकाया भी था. साथ ही माया देवी ने भी उससे दूरी बना ली थी .अपमान और अपने साथ हुए इस व्यवहार से आहत होकर आरोपी ने गुस्से में आकर 21 मई की रात हथौड़े से दोनों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
दिल्ली पुलिस ने मामला किया दर्ज और जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में किशनगढ़ थाने में FIR दर्ज किया. पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार और आरोपी के वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि पूरी हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल माया देवी की हालत अभी ठीक नहीं है ,और दिल्ली पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ब्लैक पैंथर क्लब फायरिंग केस में किया बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















