दिल्ली: कुतुब विहार के गोदाम में भीषण आग, सैंकड़ों ई-रिक्शा जलकर खाक
Delhi Fire News: दिल्ली के कुतुब विहार में एक ई रिक्शा के गोदाम में भयंकर आग लग गई. इसकी चपेट में सैंकड़ों ई रिक्शाएं आ गईं. फायर बिग्रेड आग बुझाने में जुटी है.

Delhi Fire News: कुतुब विहार में ई-रिक्शा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें सैकड़ों ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए. अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस ने आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोक लिया है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है.
इस आग लगने की घटना में गनीमत ये रही कि किसी की जान की हानि नहीं हुई. हालांकि सैंकड़ों रिक्शाएं जलने से माली नुकसान काफी हो गया है. दमकल की कई गाड़ियों मौके पर मौजूद हैं.
Delhi: A massive fire breakd out in an e-rickshaw warehouse in Qutub Vihar destroying hundreds of e-rickshaws. Firefighters and ambulances responded, preventing the fire from spreading to nearby homes pic.twitter.com/pobz7TiW6F
— IANS (@ians_india) February 17, 2025
दरअसल दमकल विभाग को सोमवार (17 फरवरी) दोपहर करीब एक बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके बाद दो बजे चार फायर की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस ई-रिक्शा गोदाम में आग लगने से करीब 109 ई-रिक्शा पुरी तरह जलकर खाक हो गईं. वहीं घटना में अबतक किसी के घायल होने की कोई खबर फायर डिपार्टमेंट की ओर से नहीं मिली है.
दिल्ली के द्वारका के गोयला डेयरी इलाके में आग लगने की सूचना के बाद दमकल समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक ई-रिक्शाएं आग की चपेट में आ चुकी थीं. वहीं इस आग लगने की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें गोदाम से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें सैंकड़ों ई-रिक्शाओं के जलने से काफी नुकसान हो गया है. हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका बाद में ही पता लगाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में CM का नाम तय ना हो पाने पर अवध ओझा बोले, '...तो मैं बीजेपी को सेवा देने के लिए तैयार हूं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















