दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीत सकती हैं BJP?
Delhi Assembly Election Result 2025: वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक लोगों ने PM मोदी की अपील पर दिल्ली में 'डबल इंजन' की सरकार के लिए मतदान किया है. ताकि दिल्ली में विकास को बढ़ावा मिले.

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार (6 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समीक्षा बैठक की. दिल्ली बीजेपी की मतदान बाद हुई समीक्षा बैठक में संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा हुई. पार्टी के नेताओं ने चर्चा के दौरान अपने-अपने अनुमान बताए. उसके बाद पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में लगभग 50 सीट जीतने का दावा किया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बुधवार (5 फरवरी 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राष्ट्रीय राजधानी में 'डबल इंजन' की सरकार के लिए मतदान किया. ताकि दिल्ली में विकास को तेजी से बढ़ावा मिले.
AAP सरकार से दिल्ली की जनता परेशान
उन्होंने बैठक के बाद दावा किया कि बीजेपी करीब 50 सीटें जीतेगी. बीजेपी आठ फरवरी को अभूतपूर्व परिणाम आने के बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से ग्रस्त, अराजक और अक्षम शासन से तंग आ चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी वालों ने आप सरकार के खिलाफ निर्णायक मतदान किया है."
बैठक में ये नेता हुए शामिल
दरअसल, गुरुवार (6 फरवरी) को पार्टी के उम्मीदवारों, उनके चुनाव एजेंट और जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेने के लिए दिल्ली बीजेपी कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बीजेपी नेता शिव प्रकाश, दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग के साथ पार्टी सांसद भी शामिल हुए.
26 साल से सत्ता से बाहर है BJP
बता दें कि दिल्ली में हर स्तर प्रयास के बावजूद बीजेपी 26 साल से सत्ता से बाहर है. दिल्ली विधानसभा गठन होने के बाद पहली बार बीजेपी 1993 में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. साल 1998 के बाद से बीजेपी सत्ता से बाहर है. इस बीच एमसीडी में बीजेपी लगातार 15 सालों तक काबिज रही. साल 2022 एमसीडी चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने हरा दिया था.
ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल्स रिजल्ट में बीजेपी के प्रति रूझान का संकेत सामने आना, पार्टी के लिए राहत देने वाला है. अब लोगों को सिर्फ इस बात का इंतजार है कि शनिवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आते हैं या नहीं.
BJP में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? Axis My India के एग्जिट पोल ने चौंकाया

