CM रेखा गुप्ता का AAP पर तंज, 'जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर...'
Delhi Politics: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना बांग्ला तो बना लिया लेकिन जिनके पास छत नहीं है, उनके लिए कुछ भी नहीं किया.

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार (28 फरवरी) की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई, जिसमें राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट देना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा किया क्या है? जनता ने दिखा दिया कि जब जनता चाहती है तो सर पर भी बिठाती है और जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर भी ला देती है. धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है. मैं पूरे विपक्ष को बताना चाहती हूं जो आप छोड़कर गए हैं वो काम पूरा करेंगे."
'हमें दिल्ली की जनता का दर्द'
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली की जनता दर्द का एहसास भी है और उसको पूरा भी करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपना बांग्ला तो बना लिया लेकिन जिनके पास छत नहीं है, उनके लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने दिल्ली की जनता को बने हुए फ्लैट में जाने नहीं दिया, आज दिल्ली की जनता बाट जोह रही है. कैसे दिल्ली में विकास हो काम हो."
'कोरोनाकाल में घर से नहीं निकले केजरीवाल'
सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी कहा, "आप विधायक की हिम्मत नहीं है कि वो सदन में आकर बैठ सकें. दिल्ली में एक रुपया का दुरुपयोग नहीं करने नहीं दूंगी. शराब से घर बर्बाद हुए, वही बद्दुआ लगी है, जिससे सारे लोग घर में दुबक कर बैठ गए. केंद्र सरकार से पैसे आए लेकिन काम कुछ भी नहीं किया. कोरोनाकाल में अरविंद केजरीवाल घर से नहीं निकले, उनके मंत्री नहीं निकले. अब दोषारोपण से काम नहीं होगा,अब विकास होगा."
ये भी पढ़ें
AAP विधायकों को विधानसभा के बाहर फिर रोका गया, आतिशी बोलीं, 'तानाशाही कर रही BJP'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















