दिल्ली CM के शपथ में क्या BJP ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल को न्योता दिया? जानें
Delhi New CM: बीजेपी शपथ ग्रहण की तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटी हुई है. इस बीच शपथ ग्रहण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी न्योता दिया जा रहा है.

Delhi CM Announcement: दिल्ली में शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को न्योता दिया गया है. ये तीनों कार्यक्रम में पहुंचेगे या नहीं इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में लगभग तैयारी पूरी कर ली है.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम 20 फरवरी को 12.35 बजे शुरू होगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीएम और कैबिनेट सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बडे़ नेता, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के नेताओं को भी न्योता दिया गया है.
किन्हें दिया न्योता?
एनडीए के सभी सांसदों, धर्म गुरुओं, आरएसएस के नेताओं, उद्योगपतियों और विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को भी न्योता दिया गया है. इनके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, सफाईकर्मी, झुग्गी बस्तियों से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण में 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. इसके लिए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है. साथ ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी बैठक भी कर रहे हैं.
केजरीवाल ने भी ली थी रामलीला मैदान में शपथ
2013 में अरविंद केजरीवाल ने ऱाजनिवास की जगह रामलीला मैदान में शपथ ली थी. तीनों बार सीएम पद की शपथ उन्होंने यहीं से ली थी लेकिन आतिशी ने राजनिवास में शपथ ग्रहण किया था.यह पहली बार नहीं था कि किसी ने राजनिवास से बाहर शपथ ली हो उनसे पहले बीजेपी के साहिब सिंह वर्मा ने 1996 में छत्रसाल स्टेडियम में शपथ ली थी.
वहीं, विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा होते ही बीजेपी ने पूरी दिल्ली में होर्डिंग लगाने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया जाएगा. इसे यादगार मनाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगे केस में आरोपी SHO को कोर्ट से बड़ी राहत, जानें क्या है मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















