'हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है लेकिन, दिल्ली सीएम को लेकर आतिशी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
Delhi दिल्ली में सीएम फेस की घोषणा अब तक नहीं होने को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी ने बीजेपी पर सवाल उठाया है. इस पर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके पास चेहरों की कमी नहीं है.

Delhi CM Face: दिल्ली में चुनावी नतीजे आए 10 दिन का वक्त हो रहा है और अभी तक बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री के नाम एलान को लेकर हो रही देरी पर दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी ने सवाल खड़ा किया तो बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है. मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द होगा.
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी नतीजे आए 10 दिन का वक्त हो गया हो लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का चयन नहीं कर पा रहा. आतिशी ने कहा कि इस देरी कि वजह है उनके विधायकों के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप हैं जिसके चलते बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एक योग्य चेहरा दिल्ली के लिए नहीं ढूंढ़ पा रहा.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला किया तो बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने उसका जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के पास चेहरों की कमी नहीं है. आरपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के पास ऐसे योग्य उम्मीदवार बड़ी संख्या में है जो मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ऐसे चेहरे को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपना चाहता है जो बीजेपी के किए हुए वादों को पूरा करें और जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरे.
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. आरपी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि दो-तीन दिनों की भीतर विधायक दल की बैठक हो जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा. वहीं अगले रविवार से पहले शपथ ग्रहण समेत तमाम कार्यक्रम संपन्न हो जाएंगे और रविवार तक दिल्ली का नया मंत्रिमंडल अपना कार्यभार संभाल चुका होगा.
फिलहाल अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली में विधायक दल की बैठक 19 या 20 फरवरी को हो सकती है. वहीं 20-21 फरवरी को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी लगभग तय माना जा रहा है. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: '44 साल में ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी, ऐलान सुनने के बाद मची आपाधापी', कुली ने बताया कैसा था मंजर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























