अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, 'उन्होंने पहले भी हथकंडे...'
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार के दौरान बीजेपी उममीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने आप संयोजक की गाड़ी पर पथराव कर दिया.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं अब इस पर सियासत तेज हो गई है. इस कथित हमले को लेकर कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित का भी बयान सामने आया है.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "हमारे लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. पुलिस सही से जांच करे और सच्चाई सामने लाए. जिन लोगों को चोट आई है उनके प्रति मेरी सहानुभूति है. कई बार केजरीवाल साहब ने हथकंडे अपनाएं हैं इसलिए उनकी क्रेडिबिलिटी अब नहीं बची है."
#WATCH | Delhi | On AAP alleging attack on the car of Arvind Kejriwal, Congress candidate from New Delhi Assembly, Sandeep Dikshit, says, "We condemn this, violence has no place in democracy. I hope the police will investigate and only then will it be known what kind of attack it… pic.twitter.com/Fj6NcvkrxX
— ANI (@ANI) January 18, 2025
उन्होंने आगे कहा, "दोनों पार्टियों से जनता नाराज है. जनता में नाराजगी है लेकिन हमारे लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है अपनी नाराजगी का जवाब वोट से देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने पूरे राजनीति के तालाब को गन्दा कर दिया है."
आप ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप
बता दें कि शनिवार (18 जनवरी) को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जब अरविंद केजरीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में प्रचार कर रहे थे तब उन पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने पथराव किया. आप ने इसका वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इसके अलावा आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हार के डर से बीजेपी बौखला गई है.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का आरोप- 'प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने किया पथराव'
Source: IOCL





















