दिल्ली: BJP में लगातार चल रही दूसरी पार्टी के नेताओं की जॉइनिंग, अब कांग्रेस को बड़ा झटका
Delhi Polls 2025: बीजेपी में लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जॉइनिंग चल रही है. इस कड़ी में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.

Delhi Polls 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद नज़दीक है और ऐसे में हर सियासी दल जनता को अपनी तरफ करने की कोशिश में है. अलग-अलग मोर्चों के पद अधिकारियों, नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ तो इस चुनावी माहौल की शुरू होते ही मच गई थी. इस चुनाव में पूर्वांचल और पूर्वांचलयों से जुड़े मुद्दे काफी चर्चा में रहे हैं.
शुक्रवार को कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि कांग्रेस पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष ने बीजेपी जॉइन कर ली है, जिसके बाद से फिर एक बार बीजेपी पूर्वांचल के लोगों में अपने वजूद को मजबूत करने की हुंकार भर रही है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस की पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष शिवाजी सिंह और उनके समर्थकों को बीजेपी में शामिल करवाया.
पूर्वांचलवासियों तक तेज़ी से पहुंचने की कोशिश
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 15 सालों से विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी के बड़े कलाकारों को बांधने और उनकों एक साथ इकट्ठा करने वालों में शिवजी सिंह का बहुत योगदान रहा है. इसलिए अब वह दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को एक साथ जोड़ने का काम करेंगे और इनके आने से बीजेपी को पूर्वांचलवासियों तक तेज़ी से पहुंचने में काफी सहयोग मिलेगा.
मनोज तिवारी ने जाहिर की खुशी
मनोज तिवारी ने कहा कि शिवजी सिंह ने दिल्ली में पिछले 24 सालों से पूर्वांचलवासियों को संवारने और उनके हकों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. मुझे खुद दिल्ली लाने वालों में एक शिवजी सिंह भी शामिल हैं. इन्होंने समाजिक और सांस्कृति क्षेत्र में मेरी काफी मदद की है और आज 2025 में मेरे साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं इससे अधिक मेरे लिए खुशी की बात नहीं हो सकती.
पूर्वांचलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए शिवजी सिंह ने कहा कि, 'पिछले 35 सालों से मैं कांग्रेस में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं क्योंकि कांग्रेस में पूर्वांचलवासियो की लड़ाई लड़नी पड़ती है लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पूर्वांचलियों के लिए लड़ाई लड़ी है और बीजेपी में पूर्वांचलवासियों को जो इज्जत मिलती है वह किसी और पार्टी में नहीं मिलती.'
ये भी पढ़ें: 'मुस्लिम शख्स से शादी करने का मतलब धर्म परिवर्तन नहीं', दिल्ली हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















