अरविंद केजरीवाल का BJP पर तीखा हमला, 'अरबपतियों पर खर्च करना उनका मॉडल है जबकि...'
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह चुनाव इस बात को तय किए जाने के लिए है सरकारी धन का इस्तेमाल किसके लिए होना चाहिए.

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि अरबपति के ऊपर खर्च करना बीजेपी का मॉडल है. 5 साल में इनकी सरकार ने अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है. ये चुनाव इस बात का चुनाव है कि राज्य का सरकारी पैसा कहां खर्च होना चाहिए.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जब एक गरीब आदमी माचिस खरीदता है उसपर जीएसटी लगता है. ये पैसा कैसे खर्च होना चाहिए ये इस बात का चुनाव है. इसके दो तरीके हैं. इसे जनता के हित में खर्च किया जा सकता है. सरकारी खजाना जनता के कल्याण के ऊपर खर्च किया जाए. दूसरा तरीका है अपने करीबी अरबपति दोस्तों के उपर खर्च किया जाए. अपने दोस्तों को कर्ज दिया जाए फिर उसे माफ कर दिया जाए. ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि जनता क्या चाहती है.''
जनता पर पैसे खर्च करना हमारा मॉडल - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ''जो जनता पर खर्च किया जाता है वो केजरीवाल मॉडल है. ये पैसा आपका पैसा है. इस देश का मिडिल क्लास टैक्स देता है. बीजेपी ने दो ही दोस्तों के 50 हजार करोड़ माफ कर दिए. इसी में दिल्ली की सारी फ्रीबी आ जाएगी. 24 घंटे पानी दो, अच्छे सरकार अस्पताल बनाओ, शानदार स्कूल बनाओ वहां फ्री शिक्षा दो. 2100 रुपये महिलाओं के हाथ में रखो.''
मुफ्त योजनाएं खत्म कर देगी बीजेपी- केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी के नेताओं की जुबान ये साफ कर चुकी है कि उनकी सरकार आने के बाद फ्री शिक्षा, पानी, बस यात्रा बंद कर दी जाएगी. 2100 रूपए की योजना बंद कर दी जाएगी. राजस्थान में इनकी सरकार आते ही इन्होंने स्कूल बंद कर दिए.'' केजरीवाल ने आगे कहा कि फ्री बिजली से जनता को 4-5 हजार रुपये की बचत होती है. फ्री शिक्षा से लगभग 10 हजार रुपये का फायदा होता है. महिलाओं के फ्री बस सफर से 2.5 हजार रुपये का फायदा होता है
ये भी पढ़ें - नौकरी का झांसा देकर रेप, चुप रहने के लिए सलमान खान से मिलवाने का लालच, बिश्नोई महासभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















