अरविंद केजरीवाल की पार्टी के 13 पार्षदों के इस्तीफे पर कांग्रेस का बड़ा दावा, 'AAP बहुत जल्द...'
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने AAP को घेरा है.

Devender Yadav On AAP Councillors: दिल्ली में AAP के 13 निगम पार्षदों के इस्तीफे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का कमजोर नेतृत्व, सत्ता का केंद्रीकरण, एकाधिकार की प्रवृत्ति और दल के भीतर पनपती तानाशाही, ये सब उस दीमक की तरह हैं, जो भीतर ही भीतर पूरे AAP को खोखला कर रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ये भी कहा, ''पार्टी के भीतर लंबे समय से अव्यवस्था और आपसी मतभेद चल रहे थे, जो अब सतह पर आ गए हैं. पार्टी की नींव ही भ्रष्टाचार, झूठ और स्वार्थ पर आधारित रही है, इसलिए उसका लंबे समय तक टिक पाना संभव नहीं था.''
चुनाव में हार के बाद AAP का मनोबल टूट गया-देवेंद्र यादव
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी का मनोबल टूट गया. इसके बाद नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी बहुमत खो बैठी और मेयर पद बीजेपी के हाथों चला गया.'' उन्होंने इसे कमजोर नेतृत्व और पार्टी में अंदरूनी टूट-फूट का नतीजा बताया. उन्होंने ये भी कहा, '' दिल्ली में 13 निगम पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा AAP की समाप्ति का पहला संकेत है. यह केवल आरंभ है. AAP जल्द समाप्त होने वाली है.''
AAP जनता का भरोसा खो चुकी- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने केजरीवाल की पूर्व सरकार पर दिल्ली और नगर निगम के खजाने के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, ''जब सत्ता में होने के बावजूद कोई पार्टी अल्पमत में आ जाए, तो इसका सीधा अर्थ है कि पार्टी जनता का भरोसा खो चुकी है. सरकार सिर्फ दिखावे और प्रचार में लगी रही, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ.''
पूरे देश से खत्म हो जाएगी AAP- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के टूटने की शुरुआत विधानसभा चुनाव से पहले ही हो चुकी थी, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए थे. उन्होंने दावा किया कि अब आम आदमी पार्टी का पतन तय है और जल्द ही यह पार्टी दिल्ली ही नहीं, पूरे देश से खत्म हो जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















