'अब तो बीजेपी CM पद की चोरी पर आ गई', संविधान संशोधन विधेयक पर बोलीं आतिशी
Delhi News: दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि वोट चोरी पहला कदम है. विधायकों की चोरी दूसरा कदम है. अब तो बीजेपी CM पद की चोरी पर आ गई है.

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (20 अगस्त) को 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया. इस बिल के गिरफ्तारी या 30 दिन की हिरासत के बाद प्रधानमंत्री, सीएम और मंत्रियों को पद से हटा दिया जाएगा. पांच साल या ज्यादा सजा वाले अपराध के लिए दिन 30 तक हिरासत के बाद त्यागपत्र देना होगा. इस पर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी ने प्रतिक्रिया दी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को जेल भेजने की कोशिश करती है.
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने के लिए बीजेपी का कदम- आतिशी
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "हमने पिछले साल देखा कि दो सीएम अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. पीनराई विजयन की बेटी बेटी पर केस किया गया. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के भतीजे के पीछे पड़ गए. ये बिल्कुल साफ है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का ये बीजेपी का एक और कदम है.
अब तो बीजेपी CM पद की चोरी पर आ गई- आतिशी
आतिशी ने आगे कहा, "वोट चोरी पहला कदम है. विधायकों की चोरी दूसरा कदम है. अब तो बीजेपी CM पद की चोरी पर आ गई है. अब तो बहुत आसान है. पीएमएलए कानून में गिरफ्तारी के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है. इसमें जमानत मिलना लगभग असंभव है. जमानत छह महीनों के बाद मिलती है. जहां पर विपक्ष की सरकारें हैं, वहां के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों पर केस करिए और जेल के अंदर डालिए. उनको मुख्यमंत्री के पद से हटाइए...सरकार गिरा दीजिए. ये लोकतंत्र को खत्म करने का बीजेपी का तरीका है."
#WATCH | 130वें संशोधन बिल पर पूर्व CM दिल्ली @AtishiAAP की प्रतिक्रिया ?
— ABP News (@ABPNews) August 20, 2025
देखिए 'सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #Politics #AmendmentBill pic.twitter.com/7OZtUispC8
आतिशी ने सत्येंद्र जैन के केस का दिया उदाहरण
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आतिशी ने ये भी कहा, "एक ताजा उदाहरण देखें. सत्येंद्र जैन पर केस होता है. उस केस के तहत सत्येंद्र जैन दो साल तक जेल में रहते हैं. पीएमएल में केस हुआ, ईडी ने गिरफ्तार किया. कोई सबूत नहीं मिला फिर भी जेल में रहे. अब सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस खारिज हो जाता है. दो साल एक विधायक और मंत्री को जेल में रखा, अगर ये कानून होता तो 30 दिनों के बाद आप कहते कि पद से हटिए. ये बहुत आसान तरीका है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























