Delhi CM: दिल्ली सीएम का नाम सामने न आने पर आतिशी बोलीं- 'पीएम मोदी को नहीं है किसी पर भरोसा'
Delhi CM Candidate: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी के मुताबिक चुनाव परिणाम आए 10 दिन हो गए. अभी तक बीजेपी सीएम का नाम नहीं बता पाई है. साफ है कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है.

Delhi CM Candidate News: दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन हो गए. दिल्ली वालों ने उम्मीद की थी कि 9 फरवरी को बीजेपी सीएम का चेहरा घोषित करेगी. दिल्ली के नए सीएम अपने सहयोगी मंत्री के साथ 10 फरवरी को शपथ लेंगे. फिर उनका काम भी शुरू हो जाएगा, लेकिन जनता इंतजार करती रह गई. 10 दिन बाद भी बीजेपी सीएम का निर्णय नहीं ले पाई है.
आतिशी के मुताबिक, "इससे यह यह साबित हो गया कि बीजेपी के पास दिल्ली की सरकार चलाने के लिए सीएम का एक भी चेहरा नहीं है. आज साफ है कि प्रधानमंत्री को 48 विधायकों में से किसी पर भरोसा नहीं है."
BJP दिल्ली में सरकार नहीं चला सकती है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 17, 2025
नरेंद्र मोदी को मालूम है कि उनके 48 में से एक भी विधायक ऐसा नहीं है जो सरकार चला सके। वह केवल दिल्लीवालों का पैसा लूट सकते हैं।
BJP के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है। वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के… pic.twitter.com/B8sX0OA9rL
उन्होंने कहा, "बीजेपी के विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखते हैं. सबका एक ही काम है लूट खसोट करना और दिल्ली के पैसे का बंदरबांट करना है."
'बीजेपी के पास नहीं है कोई विजन'
इसके अलावा, आतिशी ने कहा कि BJP के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है. वह सरकार नहीं चला सकते. यह कड़वी सच्चाई है जो चुनाव के तुरंत बाद जनता के सामने आ गई है.
अभी से पावर कट शुरू- आतिशी
आतिशी ने आगे कहा, "दिल्ली में पिछले दस साल से कोई पॉवरकट नहीं लग रहे थे। 8 फरवरी के बाद कई इलाको में 4 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहने लगी हैं. उस समय BJP ने कहा था कि अभी तो मैं CM हूं."
दिल्ली की सीएम के मुताबिक सरकार गठन से पहले यमुना में मशीन लगाकर सफाई कराई जा रही है तो कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार तो LG साहब चला रहे हैं. BJP वाले पहले यह तय कर लें कि उन्हें कहना क्या है? फिलहाल सच्चाई यह है कि BJP और उनके LG विनय सक्सेना अभी से बिजली व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है.
Source: IOCL
























