'राहत शिविरों में न खाने की व्यवस्था, न पानी की सुविधा', शास्त्री पार्क में लोगों से मिले अरविंद केजरीवाल
Delhi Floods: उत्तर भारत बाढ़ से जूझ रहा है और दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा है. अरविंद केजरीवाल ने शास्त्री पार्क में हालात देखे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शास्त्री पार्क का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से उनकी समस्याएं सुनीं. केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं और उन्हें तत्काल मदद की आवश्यकता है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट साझा कर लिखा कि उत्तर भारत इन दिनों भीषण बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है. लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान ने कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
पूरा उत्तर भारत बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले परिवार बेहद मुश्किल हालात में हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2025
आज शास्त्री पार्क में प्रभावित लोगों से मिला। लोगों ने बताया कि राहत शिविरों में न खाने की व्यवस्था है, न पानी की सुविधा। हालात… pic.twitter.com/NuULdcpOuN
राहत शिविरों में खाने की व्यवस्था तक नहीं- अरविंद
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि आज शास्त्री पार्क में प्रभावित लोगों से मिला. लोगों ने बताया कि राहत शिविरों में न खाने की व्यवस्था है, न पानी की सुविधा. हालात इतने बदतर हैं कि लोग बारिश के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि तुरंत प्रभावितों को राहत की सुविधाएं मुहैया कराएं.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाएं केंद्र सरकार- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा केंद्र सरकार से भी उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए आपात कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की मार झेल रहे लोग इस समय बेहद कठिनाई में हैं और केंद्र सरकार को आगे आकर तुरंत सहायता देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के राज्यों में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. घर-बार उजड़ गए हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं और रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतर गई है. ऐसे में राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रभावितों तक तुरंत मदद पहुंचाई जाए.
साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए और जहां-जहां जरूरत हो, वहां राहत और बचाव कार्य तेज किए जाएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















