हरियाणा में कांग्रेस को लगे झटके पर अरविंद केजरीवाल ने दिया संदेश, कहा- 'जिंदगी में कभी भी...'
Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए और हर चुनाव में मेहनत करनी चाहिए.
Arvind Kejriwal on Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिस तरीके के नतीजे की उम्मीद कर रही थी, वैसे परिणाम सामने नहीं आए. विपक्षी दल को उम्मीद थी कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आए. इस पर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पहले चीज़ तो ये कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज के चुनाव से सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. किसी भी चुनाव को हल्के में न लें. हर चुनाव कठिन होता है. इसलिए हर चुनाव में मेहनत करनी चाहिए."
संजय सिंह का भी आया बयान
वहीं, आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कहा, "हरियाणा के जो परिणाम आए हैं उसके बारे में हम लोग चर्चा करेंगे. निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी आज एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर पूरे देश में अपना विस्तार कर रही है."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे बड़ी जीत का दावा
कांग्रेस के सीनियर नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. हमने कई सीटें जीती हैं, लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है. हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है. कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है. मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है." अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही मुख्यमंत्री चेहरे के प्रबल दावेदार थे.
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'PM मोदी बुरी तरह...'