प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना तो अमानतुल्लाह खान बोले, 'इनका तो कोई...'
Amanatullah Khan News: आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने जो काम किए हैं, उससे बेहतर काम करें तो जानें. इस तरह का ड्रामा ये करते रहेंगे. पहले भी इनका यही काम था.

Amanatullah Khan On BJP: दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शुक्रवार (28 फरवरी) को विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई. इससे जुड़े सवालों पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब चीजें वो करते रहेंगे. इनको इसी तरह का ड्रामा करने की आदत है.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''इन्होंने जनता से जो वादे किए हैं उसे पूरा करें. इन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में 2500 रुपये महिलाओं के खाते में देंगे. वो पहले अपने वादों को पूरा करें. जो हमने काम किया है, हमसे लंबी लकीर खीचें. अगर हमने इतनी मोहल्ला क्लिनिक बनाई हैं तो उसका डबल-ट्रिपल करके दिखाएं. हमने जितने स्कूल बनाएं हैं, उससे ज्यादा स्कूल बनाएं.''
#WATCH Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan says, "They (BJP) had said that in the first cabinet meeting, Rs 2,500 will be transferred to the accounts of women... They should fulfil their promises... They should do better work than what we did in Delhi... We are in the opposition and… pic.twitter.com/MDh0AX7ueD
— ANI (@ANI) February 28, 2025
'जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये ड्रामा करते रहेंगे'
उन्होंने ये भी कहा, ''हमने जो काम किए हैं, उससे बेहतर काम करें. ये सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का ड्रामा करते रहेंगे. सरकार बनने से पहले भी इनका यही काम था. तमाम जांच एजेंसियां इनके पास हैं और उनका दुरूपयोग करके सरकार में तो ये आ गए हैं, लेकिन सिर्फ 1.8 फीसदी वोट का हमारी पार्टी और इनकी पार्टी में फर्क है. वो भी इस वजह से क्योंकि इन्होंने सभी जगह गड़बड़ की है. चुनाव आयोग का भी इस्तेमाल किया गया.
'हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे'
इन्होंने जो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है, महिलाएं जो खाते में पैसे आने का इंतजार कर रही हैं तो सबसे पहले उन्हें पैसे दें. ये सब तो चलता रहेगा, हमलोग इसे फेस करते रहेंगे. हम विपक्ष में हैं, हमारे 22 विधायक हैं. हम इनको मजबूर करेंगे कि जनता से जो इन्होंने वादे किए हैं, उसे वो पूरा करें.
बांटने का काम बीजेपी का है- अमानतुल्लाह खान
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने धर्म के नाम पर दिल्ली का बंटवारा कर दिया. इस सवाल पर अमानतुल्लाह खान ने कहा, ''मजहब की बुनियाद पर वोट मांगना, बांटना इनका काम है. मुल्क को तो ये लोग बांट रहे हैं, इन्होंने नफरत पैदा की है. इनका तो कोई दूसरा काम ही नहीं है. ये तो कैग रिपोर्ट सब जगह है. अभी जो 20 हजार करोड़ रुपये, जो अडाणी का है, उस पर भी कैग रिपोर्ट आनी चाहिए.
हमसे बढ़िया करके दिखाओ तो हम जानें- अमानतुल्लाह खान
आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति के सवाल पर अमानतुल्लाह खान ने कहा, ''सोमवार को सारे लोग आएंगे. हम इनको भागने नहीं देंगे. ये अपना ध्यान जनता के मुद्दों से भटकाकर इनसब चीजों पर ला रहे हैं. ये इस तरह की चीजें करते आए हैं, इनका यही काम है. बदनाम करना, इमेज खराब करना इनका यही काम है लेकिन जनता जानती है कि मोहल्ला क्लिनिक से लोगों को कितना फायदा हुआ, स्कूल हमने कैसे बनाए. मोहल्ला क्लिनिक में तमाम दवाइयां हैं, स्कूल अपनी जगह खड़े हैं. हमसे बढ़िया करके दिखाओ तो हम जानें.''
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश, हेल्थ सेक्टर पर चौंकाने वाले खुलासे
Source: IOCL























