सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP की एक और साजिश...'
Satyendar Jain News: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन आज (शुक्रवार, 18 अक्टूबर) ही जेल से बाहर आ सकते हैं. वो करीब 19 महीने के बाद जेल से बाहर आएंगे. उन्हें दिल्ली की अदालत ने जमानत दी है.
Satyendar Jain Bail: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को जमानत दे दी. इस बड़ी राहत पर AAP ने खुशी जताई और कहा कि BJP की एक और साजिश नाकाम हो गई है.
पार्टी ने कहा, ''सत्यमेव जयते. शानदार मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले सत्येंद्र जैन जी को कोर्ट से जमानत मिलने से BJP की एक और साजिश नाकाम हो गई है. आज फिर बीजेपी का असल चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है.''
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
वहीं दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ''सत्यमेव जयते. देश का संविधान ज़िंदाबाद. तानाशाह की तानाशाही एक बार फिर तमाचा. झूंठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद.''
बीजेपी पर भड़के आप नेता
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं अदालत का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. बीजेपी ने जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के कामों को ठप्प रखवाया, एक के बाद कई सभी नेता जेल से बाहर आ चुके हैं और सभी दिल्ली के काम को आगे बढ़ाएंगे. निश्चित रूप से बीजेपी के सारे षड्यंत्र फेल हो गए है, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनके विरूद्ध वोट करेगी. जेल में डाल तो दिया था, लेकिन सबूत नहीं पेश कर पाई थी.
सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई 2022 को चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट ने 50 हजार रुपये के जमानत बॉण्ड भरने और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर राहत देने का फैसला सुनाया.