दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव को लेकर AAP ने BJP को घेरा, वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार
Delhi News: दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आप ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बीजेपी अध्यक्ष ने पिछली सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Delhi News: दिल्ली में शनिवार (24 मई) रात हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव हो गया जिसकी वजह से रविवार (25 मई) सुबह दिल्ली की तस्वीर बदहाल नज़र आई. दिल्ली जल भराव को लेकर भी सियासत भी हो रही है. हालांकि मानसून से पहले होने वाली बारिश है, लेकिन इसमें ही दिल्ली के कई इलाके पानी में डूबे हुए नजर आए जिसको लेकर विपक्ष ने बीजेपी को खूब घेरा.
पूरे दिन सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के पोस्ट आते रहे, जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की तस्वीर और वीडियो डालकर बीजेपी वाली दिल्ली सरकार को जल भराव की स्थिति का जिम्मेदार बताया गया. दिल्ली में बारिश और जल भराव पर सियासत सिर्फ एक तरफ नहीं है, इन आरोपों को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान भी सामने आ गया है.
'स्थिती आज बहुत सुधर चुकी है'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में हर वर्ष औचक आंधी तूफान आने की घटनाएं होती रही हैं और साथ ही मानसून में जलभराव की भी, पर गत वर्ष तक ऐसे दिनों पर तत्कालीन सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली की दुर्दशा देखते बनती थी, पर वही स्थिति आज बहुत सुधर चुकी है.
'रविवार को भी अधिकारी उतरे सड़कों पर'
सचदेवा ने कहा है कि रविवार (25 मई)की सुबह जब दिल्ली वाले जागे तो कल देर रात आये तूफान के चलते दिल्ली में अनेक स्थानों पर पेड़ गिरने और जलभराव आदि की शिकायतें सामने थीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर सभी बीजेपी विधायकों एवं पार्षद, जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग अधिकारी रविवार होने के बावजूद सड़कों पर उतरे और सुबह 9 बजने तक दिल्ली की सड़कों से पेड़ हटा कर और अधिकांश जलभराव साफ करवा कर दिल्ली का यातायात सुगम किया और दोपहर 12 बजने तक स्थिति को सामान्य बना दिया.
पूर्व में दिल्ली में रही केजरीवाल सरकार पर निशाना
सचदेवा ने कहा है कि जहां केजरीवाल सरकार जलभराव होने पर उपराज्यपाल एवं अधिकारियों पर दोषारोपण कर दिल्ली वालों को भाग्य भरोसे छोड़ देती थी, वहीं वर्तमान बीजेपी सरकार जिम्मेदारी खुद पर लेती है और आकस्मिक तूफान बरसात के बाद स्थिति सामान्य करने के लिए अधिकारियों और कर्मियों को अपनी शक्ति बनाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ब्लैक पैंथर क्लब फायरिंग केस में किया बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
Source: IOCL






















