एक्सप्लोरर
Raipur News: रायपुर में पानी की किल्लत होने पर न हों परेशान, इन नंबरों में करें शिकायत, 24 घंटे के भीतर मिलेगा समाधान
छत्तीसगढ़ के रायपुर में गर्मियों में अब पानी की किल्लत होने पर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल जलसंकट की शिकायत के लिए 21 अफसरों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं.

रायपुर में भांटा गांव स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में अधिकारियों की पेयजल को लेकर हुई अहम बैठक
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में गर्मी शुरू होते ही पेयजल का संकट शुरू हो जाता है. इस साल पानी की किल्लत होने से पहले से अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. दरअसल जिन वार्डो में पानी की समस्या होगी वहां 24 घंटे के भीतर समस्या समाधान किया जाएगा और तत्कालिक रूप से पानी भेजा जाएगा. इसके लिए 21 अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है.
अधिकारियों की जोन वार जिम्मेदारी तय
बता दें कि रायपुर शहर में करीब 20 लाख आबादी रहती है. खारुन नदी के पानी से शहरवासियों की प्यास बुझती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षो से गर्मियों में साफ पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. टैंकरों से पानी सप्लाई की जाती है पर जिन इलाकों से समय पर सूचना नहीं मिलती वहां पेय जल का संकट गहरा जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए जोन वार जिम्मेदारी तय की गई है. जिन इलाकों में पानी की किल्लत है वहां के लोग जिम्मेदारों से फोन कर शिकायत कर सकते है.
21 अफसरों के नंबर किए सार्वजनिक
मंगलवार को भांटा गांव स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में अधिकारियों के पेयजल को लेकर अहम बैठक हुई है. इस बैठक में अफसरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये गये हैं. इसके अलावा निदान 1100 में संपर्क कर पानी की समस्या के लिए शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके इसका भी इंतजाम किया जा रहा है. यदि नलों में प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब लोग टुल्लू पम्प से पानी खींच रहे हैं. टुल्लू पम्प से पानी खींचने से दूसरों के हिस्से में पेयजल कम आएगा. इस लिए शहरवासियों से आग्रह है कि टुल्लू पम्पों का उपयोग ना करें.
पानी की किल्लत होने पर कहां करें फोन
- जोन 1- गजाराम कंवर, सहायक अभियंता, 9826206414, सागर ठाकुर , उप अभियंता - 9669458372
- जोन 2- शत्रुघन देशलहरे , सहायक अभियंता - 7970003229 , सतीश पटेल उप अभियंता 7828094749
- जोन 3- सुशील मोडेस्टर, सहायक अभियंता 9926973174, रवि साहू उप अभियंता 9669424062
- जोन 4 - द्रोणी कुमार पैकरा, सहायक अभियंता 9926918382, गोपाल प्रधान, उप अभियंता 8085787591
- जोन 5- कमलेश मिथलेश, सहायक अभियंता, 9425201179, अंकुर मिश्रा, उप अभियंता 7587471726
- जोन 6 गिलहरे, सहायक अभियंता 9302656349, सुधीर भट्ट, उपअभियंता 7879136449,
- जोन 7- गोविंद बंजारे, सहायक अभियंता 9926781512,
- जोन 8- पी.डी. घृतलहरे सहायक अभियंता 7415004870, विक्रम सिंह ठाकुर उपअभियंता 9669458372
- जोन 9- इन्द्रकुमार चन्द्राकर सहायक अभियंता 9425506358, जयनंदन डहरिया, उप अभियंता 9179865353
- जोन 10- फत्तेलाल साहू, सहायक अभियंता 9893694793, निवृत्ति परमार, उप अभियंता 9644743221
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















