Chhattisgarh: नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब ने मारी बाजी, CM विष्णु देव साय ने दी ट्रॉफी, क्या कहा?
Chhattisgarh News: रायपुर में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ. छत्तीसगढ़ छठवें स्थान पर रहा. सीएम विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को राज्य भ्रमण का न्योता दिया.

छत्तीसगढ़ के रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह भव्य तरीके से आयोजित हुआ. इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री साय ने देश के 28 राज्यों से आए करीब 1200 खिलाड़ियों और 300 कोचों का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि वाको इंडिया ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा.
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यह राज्य 44% जंगलों से आच्छादित है और यहां अबूझमाड़ जैसे रहस्यमयी क्षेत्र भी हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलवाद अंतिम दौर में है. राज्य शांति और विकास की ओर बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने सभी खिलाड़ियों को राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग जैसे खेल युवाओं में साहस, आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करते हैं.
खेलो इंडिया योजना की सराहना की
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही 'खेलो इंडिया' योजना की तारीफ की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों को इस योजना से जोड़ा गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ओलंपिक जैसे आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 से 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि देने की योजना है.
खेलों को मिल रहा है बढ़ावा- सीएम
सीएम ने बताया कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदानों के उन्नयन, उच्च स्तरीय उपकरणों की व्यवस्था, खेल क्लबों को आर्थिक सहायता और पारंपरिक खेलों के आयोजन पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना भी संचालित की जा रही है.

प्रतियोगिता में पंजाब ने मारी बाजी
प्रतियोगिता में पंजाब ने 22 स्वर्ण, 18 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र 21 स्वर्ण के साथ दूसरे और तमिलनाडु 12 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. मेजबान छत्तीसगढ़ ने 8 स्वर्ण, 13 रजत और 37 कांस्य पदक जीतकर छठा स्थान प्राप्त किया.
सांसद और महापौर भी रहे मौजूद
इस मौके पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किक बॉक्सिंग को बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिए जरूरी बताया और छात्रों से खेलों को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. महापौर मीनल चौबे ने भी खिलाड़ियों में उत्साह भरा. बता दें इस चैंपियनशिप में असम रायफल्स को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के रूप में सम्मानित किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















