Raipur News: कलिंगा यूनिवर्सिटी में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट, यूनिवर्सिटी बंद
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में 13 छात्र जख्मी हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी में पासआउट छात्र और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में 13 छात्र जख्मी हुए हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी बंद कर दी है. मामले को शांत करवाने के लिए यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात किया गया है और हॉस्टल के छात्रों को अपने अपने घर जाने का प्रबंधन ने निर्देश दिया है. वहीं अब यूनिवर्सिटी की सेफ्टी पर सवाल उठने लगे हैं.
सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट
दरअसल ये विवाद सोमवार का है. नया रायपुर में स्थिति प्राइवेट यूनिवर्सिटी कलिंगा यूनिवर्सिटी में जमकर मारपीट हुई है. सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच वाशरूम से लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर मारपीट हुई है. वाशरूम में खून के छींटे दिख रहे हैं. टूटे कांच बिखरे दिख रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्र एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ रहे हैं. ये विवाद दोपहर में शुरू हुआ था और देर शाम तक विवाद ने बदले का रूप ले लिया. लेकिन इस झगड़े के पीछे क्या वजह थी ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
जूनियर छात्रों ने सीनियर पर लगाया नशे में मारपीट करने का आरोप
जूनियर छात्रों ने मीडिया से कहा है कि 20 - 25 पासआउट छात्र यूनिवर्सिटी में घुसे थे. नशे की हालत में जूनियर छात्रों के साथ दादागिरी कर रहे थे. कई जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की गई है. हमारे घर वालों ने हमें पढ़ने के लिए भेजे है लेकिन यहां कोई सेफ्टी नहीं है. वहीं जूनियर और सीनियर छात्रों ने एक दूसरे के खिलाफ रायपुर के मंदिर हौसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. अब इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद एक्शन लिया जाएगा.
यूनिवर्सिटी में छात्रों की सेफ्टी पर उठे सवाल
आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से छात्र पढ़ाई करने आते है. इस घटना के बाद यहां छात्रों की सेफ्टी पर सवाल खड़े हो रहे है. प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है और प्रबंधन ने अबतक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि कल शाम 5 बजे के बाद बाहर के कुछ शरारती तत्व अंदर हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के साथ झगड़ा करने लगे, जिसको जमने रोकने के प्रयास किया और छात्रों की सेफ्टी के लिए उनके होस्टल का गेट बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















