Chhattisgarh: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के बयान पर CM बघेल बोले- 'नया-नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है'
Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद हिमंत बिस्वा शर्मा जहर उगलने का काम करते हैं. सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि नया-नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है.

Chhattisgarh News: दक्षिण भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी से आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से कांग्रेसी कन्याकुमारी में जुटे हैं. इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर दो राज्यों के मुख्यमंत्री भिड़ गए हैं. असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने इस यात्रा को पाकिस्तान से शुरू करने का सुझाव दिया है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हिमंत बिस्वा शर्मा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने किया तंज
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुआ लेकिन इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट में ही मीडिया से बातचीत की. इस दौरान असम के सीएम के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में जाने के बाद हिमंत बिस्वा शर्मा अब जहर उगलने का काम करते हैं. भूपेश बघेल ने आगे तंज कसते हुए कहा कि नया-नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. उन्होंने कहा कि वे संघ के कार्यालय में गए होंगे और वहां अखंड भारत का नक्शा देखा होगा जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सब हैं इसलिए ऐसा बयान दे रहे है.
अखंड भारत पर उठाया सवाल
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के अखंड भारत को लेकर कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि सारे मुसलमान को पाकिस्तान भेज दो और पाकिस्तान को अखंड भारत में मिला लो फिर भेजने का क्या मतलब है और मिलाने का क्या मतलब है? अगर मिलाएंगे तो मान लो देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान मिलाने के बाद 40-50 करोड़ हो जाएंगे. उतने में इनकी और हालत खराब हो जायेगी तब तो इस दृष्टिकोण से स्थिति भयावह हो जाएगी.
आर्थिक स्थिति जाती है नीचे-सीएम
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, कोई भी जाति धर्म का मानने वाला हो सब में एकता रहे. यही एकमात्र देश (भारत) है जिसमें कितने धर्म मानने वाले लोग रहते हैं, कितने दर्शन, भाषा यहां हैं. हिंदुस्तान की ताकत है अनेकता में एकता, जब सब लोग जुड़ते हैं तो देश आर्थिक, सामाजिक दृष्टिकोण से तेजी आगे बढ़ता है. जब नफरत फैलती है समाज और धर्मों के बीच विद्वेष फैलाया जाता है तो फिर हमारी आर्थिक स्थिति नीचे चली जाती है.
हिमंत बिस्वा शर्मा ने क्या कहा है?
गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा का बयान टाइमलाइन में है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए. भारत तो पहले से जुड़ा और एकजुट है. ऐसे में कांग्रेस को पाकिस्तान में इस यात्रा का संचालन करना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























