शराब पीते वक्त ज्यादा चखना खाने को लेकर विवाद, कुल्हाड़ी से मारकर दोस्त की हत्या
Chhattisgarh Murder: पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार उसके दोस्त जगदेव के साथ देखा गया था. पुलिस ने जगदेव से सख्ती से पूछताछ की तो उसके हत्या करना कबूल कर किया.

Surajpur Murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हत्या का एक अलग मामला सामने आया है. दरअसल शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में चखना खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के पकनी गांव का है, जहां दो दिन पहले अनिल सिंह नाम के युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. जानकारी के मुताबिक वह एक दिन पहले गांव के ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था. लेकिन दूसरे दिन उसकी लाश एक खेत में मिली थी.

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि मृतक को आखिरी बार उसके दोस्त जगदेव के साथ देखा गया था. पुलिस ने जगदेव से सख्ती से पूछताछ की तो उसके हत्या करना कबूल कर किया. जगदेव के मुताबिक शराब पीने के दौरान ज्यादा चखना खाने को लेकर उसकी मृतक के कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद गुस्से में जगदेव ने कुल्हाड़ी से अनिल पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शक के आधार पर आरोपी जगदेव की तलाश शुरू की. हत्या के बाद से जगदेव फरार था. लेकिन पुलिस ने दो दिन में ही जगदेव को ढूंढ निकाला. पुलिस ने जब जगदेव से सख्ती से पूछताछ की तो जगदेव ने सारा घटनाक्रम सिलसिलेवार पुलिस के सामने कबूल कर लिया.
आरोपी ने बताया की शादी की रात वह और मृतक दोनों खेत में बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान चखना खाने को लेकर दोनों के बीच में बहस हो गई और इसी बीच आरोपी इतना आक्रोशित हो गया कि वह घर जाकर कुल्हाड़ी लेकर आया और मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जप्त कर ली है और हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी आज को होगी सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल, जानें क्या है नागरिकों के लिए हिदायतें
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
Source: IOCL





















