Chhattisgarh News: नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, बम और IED बरामद, सुरक्षाबलों पर हमले की थी योजना
Kanker News: कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद कर लिया है. प्रेशर बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान विस्फोटक और आईईडी बरामद किया गया.

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई नक्सली मारे जा चुके हैं जबकि कुछ बड़े नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बावजूद नक्सली सुरक्षाबलों पर लगातार हमला करने की योजना बना रहे हैं. जवानों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबों को नाकाम किया है. कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के आईईडी निष्क्रिय कर दिया गया है.
दरसअल, पुलिस की टीम दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. सर्चिंग के दौरान पुलिस को गुमड़ीडीह-भुस्की के बीच सड़क किनारे ढाई-ढाई किलो के 2 प्रेशर बरामद हुए. बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मिलकर बम को निष्क्रिय कर दिया. जवानों के साथ बीडीएस की टीम मौजूद थी जिसकी सहायता से बम को मौके पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.
दरअसल, नक्सलियों को सुरक्षाबलों के आने की सूचना मिली थी. नक्सली की मंशा सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की थी. नक्सलियों ने इसी नीयत से आईईडी लगाया था. हालांकि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. जवानों को इस दौरान विस्फोटक, आईईडी के अवशेष और बिजली के तार भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Naxalite Prashant Bose: जानें- कौन है एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस, पुलिस को 4 दशकों से थी तलाश
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें अन्य जिलों के मौसम का हाल
Source: IOCL























