Chhattisgarh News: रायपुर में हुआ धर्म संसद का आयोजन, देशभर से पहुंचे धर्माचार, मामंडलेश्वर और विद्वान
रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर के धार्मिक स्थलों से धर्माचार, महामंडलेश्वर और विद्वान रायपुर पहुंचे हैं.

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर के धार्मिक स्थलों से धर्माचार, महामंडलेश्वर और विद्वान रायपुर पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में सनातनियों ने निशान यात्रा और कलश यात्रा निकालकर धर्म संसद का आरंभ कर दिया हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से देशभर में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है.
हरिद्वार और यूपी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संतो का जमवाड़ा लगा है. धर्म संसद करने को लेकर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि देश में सनातन धर्म को मानने वाले हिन्दुओं पर खतरा है. जैसे तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया इसी तरह भारत के तालिबान लोग हिंदुओं को मारना चाहते हैं. इस लिए धर्म संसद किया जा रहा है.
हिंदुओं पर विश्व भर के लोग कर रहे हैं हमला
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि, हिंदुओं पर पूरे विश्व भर के लोग हमला कर रहे हैं. हिंदुओ को समाप्त करने की योजना बनाई गई है. महात्माओं को मारा जा रहा है. सरकार मुक दर्शक बनी हुई है. इस लिए धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. सनातन संस्कृति हजारों साल से चल रही है. इसको कैसे बचाया जाए इसके लिए चिंता का विषय है. सनातन नहीं बचेगी तो विश्व आतंकवाद के चपेट में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया वो अमेरिका, रूस लंदन से नही आए थे, वो भारत से ही गए थे. भारत के हिंदुओं को मारकर भारत के तालिबानी भारत पर भी कब्जा कर सकते हैं.
कल निकाली गई कलश यात्रा
दरअसल, शनिवार दोपहर शहर के दूधाधारी मठ से रावनभांटा मैदान तक कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या लोग शामिल हुए थे. डमरू बजाते भक्तों के साथ कांग्रेस सरकार में अच्छी दखल रखने वाले विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, बीजेपी के बड़े नेता सचिदानंद उपासने शामिल हुए थे. वहीं संतो के साथ कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर भी मौजूद रहे. उन्होंने धर्म संसद को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ को पूर्व कौशल प्रांत कहा जा रहा था. भगवान राम का ननिहाल है. आज दूधाधारी मठ से रावनभांटा मैदान तक कलश यात्रा निकाली गई है. दो दिवसीय धर्म संसद में भारतीय संस्कृति सनातन धर्म को जान जन तक पहुंचने के लिए किया गया है.
हिंदुस्तान में सनातन धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं
वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय डमरू बजाते हुए धर्म संसद में शामिल हुए. उन्होंने इस धर्म संसद को लेकर कहा कि, हिंदुस्तान में जो भी व्यक्ति रहता है सनातन धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. आज देश में भाई से भाई को लड़ाने का धर्म से धर्म को लड़ाने का काम चल रहा है तो इस दौर में धर्म संसद के जरिए लोगों को जोड़कर रखने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























