Durg News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले 'बंटी-बबली' को किया गिरफ्तार
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स दुकानों में नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले जोड़े को गिरफ्तार किया है.

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स दुकानों में नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले दो जोड़े बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखो के सोने के जेवरात बरामद किए है. ये गिरोह दुर्ग के अलावा रायपुर और बिलासपुर में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है.
दो जोड़े बंटी बबली गिरफ्तार,यूपी से आकर लॉज में रुके थे आरोपी
दुर्ग के सहेली और महावीर ज्वेलर्स में महिला जेवर खरीदे के नाम पर जाते थे. और दुकान में सोने के जेवरात दिखाने को कहते थे. जिसके बाद पसंद आने के बाद महिला नकली सोने को बदलकर असली सोना खरीदते थे. लेकिन मामला का खुलासा तब हुआ जब दुकान संचालक ने महिला के दिए पुराने सोने को सुनार के पास चेक कराया गया. तो वह सोना नकली निकला. यह गिरोह बकायद नकली सोने का बिल भी लेकर चलते थे. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
जिसमे महिला ने बताया कि उसके साथ 3 और लोगो इस वारदात शामिल है. जो लाखे लॉज में रुके हुए है. महिला के बताए जगहों पर पुलिस ने दबिश देकर अन्य लोगो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमे दो जोड़े बंटी और बबली के द्वारा दो दिन पहले उत्तरप्रदेश से दुर्ग में आकर स्टेशन रोड स्थित लाखे लॉज में रुककर शहर के विभिन्न ज्वेलर्स दुकान में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस मामले में सुनीता देवी,संजय वर्मा,रेशमी और पिंटू खैरवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2.5 लाख के जेवरात,दस्तावेज और मोबाइल बरामद किए है.
महिला वारदात को देती थी अंजाम,लाखो के जेवरात बरामद
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि बंटी बबली गिरोह के 4 सदस्यो को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सोने के जेवरात,दस्तावेज और मोबाइल बरामद किए है. यह गिरोह रायपुर में 2 और बिलासपुर में 4 और धमतरी में भी वारदात को अंजाम दे चुके है. इस गिरोह में महिलाएं ही पूरी घटना को घटित करते थे. और घटना के बाद लॉज में जाकर रुक जाते थे. फिर दो दिन बाद दूसरे जगह शिफ्ट हो जाते थे. पकड़े गए आरोपी मूलत नोएडा,बलिया उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. पकड़े गए आरोपी संजय और पिंटू खैरवार दोनो दोस्त है और अपनी पत्नियों से ठगी करने के लिए सामने रखते थे. ताकि किसी को शंक न हो सके.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























