Durg News: मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, शोभा यात्रा का फूल बरसाकर किया स्वागत
रविवार को भिलाई के सुपेला क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शोभा रैली का आयोजन किया था. बजरंग दल की शोक्षा यात्रा सुपेला मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान मुसलमानों ने मिसाल पेश की.

Chhattisgarh News: दुर्ग में रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली. देश भर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने जगह-जगह रैली निकालकर जश्न मनाया. जुलूस ए मोहम्मदी में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही. दुर्ग में अलग ही नजारा देखने को मिला. मुस्लिम समाज के लोगों ने बजरंगियों की निकाली गई विशाल शोभा यात्रा पर फूल बरसा कर रैली का स्वागत किया. शोभा यात्रा में शिरकत कर रहे बजरंगियों ने मुस्लिम समाज की पहल को सराहा. मुसलमान समुदाय के लोगों ने हिंदू पंडित को भगवा पगड़ी पहनाकर और शाल देकर सम्मानित किया. हिंदू मुस्लिम एकता के नजारे को देखकर हर कोई भिलाई की खासियत बताने लगा.
मुस्लिमों ने शोभा यात्रा का फूल बरसाकर किया स्वागत
रविवार को भिलाई के सुपेला क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शोभा रैली का आयोजन किया था. बजरंग दल की रैली सुपेला मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद से बाहर निकल गए और बजरंग दल की रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा करते स्वागत किया. अद्भुत नजारे को देखकर हर किसी ने तारीफ की. आपको बता दें कि भिलाई को मिनी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने बजरंगियों द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा में उनके ऊपर फूल बरसा कर उनके रैली का स्वागत किया. pic.twitter.com/p817rkpcMk
— DILIP SHARMA (ABP NEWS) (@DipDipsharma3) October 10, 2022
हिंदू पंडित को भगवा पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मान
कैंप वन में मुसलमानों ने हनुमान मंदिर के हिंदू पुजारी को भगवा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. मुसलमानों ने पंडित को शाल और माला पहनाकर उनको गले से लगाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समाज में संदेश देने की कोशिश की कि धर्म से बढ़कर एक दूसरे का सम्मान है. आपस में बैर नहीं रखना चाहिए और मिल जुल कर रहन में ही भलाई है.
Mulayam Singh Yadav Died: छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, जानिए- क्या कहा CM भूपेश बघेल ने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























