एक्सप्लोरर
Chhattisgarh News: बिलासपुर में होली पर खूनी खेल! भाई-भाभी का विवाद सुलझाने पहुंचे युवक की धारदार हथियार से हत्या
Bilaspur Murder: बताया जा रहा है कि होली के दिन आरोपी रमेश शराब के नशे में धुत था और दोपहर करीब ढाई बजे वह रंग खेलकर घर पहुंचा. इस दौरान वह खाने के नाम पर अपनी पत्नी भगवती से विवाद करने लगा.

हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस
Murder in Bilaspur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक शख्स को दो लोगों के झगड़े में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया और इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, होली (Holi) पर्व के दिन एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. मृतक युवक अपने भाई और भाभी के बीच हो रहे आपसी विवाद को सुलझाने गया था. इसी दौरान युवक गुस्से में आ गया और अपने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है, जहां ग्राम सोनसाय (नवागांव) निवासी 42 साल का रमेश कुमार उइके कृषि कार्य कर जीवन यापन करता है. बताया जा रहा है कि होली के दिन वह शराब के नशे में धुत था और दोपहर करीब 2:30 बजे वह रंग खेलकर घर पहुंचा. इस दौरान वह खाने के नाम पर अपनी पत्नी भगवती से विवाद करने लगा. वहीं पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद की जानकारी होने पर उसका 40 साल का चचेरा भाई ओम प्रकाश उइके घर पहुंच गया. होली पर्व के दिन भाई-भाभी में हो रहे विवाद बीच ओम प्रकाश दोनों को समझाने लगा.
तबली से किया हमला
उसका कहना था कि त्योहार के दिन आपस में झगड़ा मत करो और मिलकर शांति से रहो. यही बात उसके बड़े भाई को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में धारदार हथियार तबली निकाल लिया और चचेरे भाई ओम प्रकाश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ओम प्रकाश खून से लथपथ हो गया और बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा. बाद में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी रमेश की पत्नी ने ओम प्रकाश के परिजन सहित आसपास के लोगों को दी. इस बीच आरोपी रमेश मौका देखकर भाग निकला. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब तक गांव पहुंची, तब तक शाम हो गई थी, लेकिन शव को अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी रमेश के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























