Chhattisgarh: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पुरानी पेंशन योजना को लेकर सीएम भूपेश बघेल किया ये बड़ा ऐलान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का एलान कर दिया है. दरअसल लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए कर्मचारी मांग कर रहे थे.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लगी है. राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का एलान कर दिया है. इसको लेकर एबीपी न्यूज ने पहले से खबर प्राथमिकता से अपने पाठकों को दिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है. इसमें सबसे बड़ी घोषणा पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने का लिया गया है.
शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों में जश्न
दरअसल लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए कर्मचारी मांग कर रहे थे. राज्य में साढ़े तीन लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह एलान किया. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों में जश्न का माहौल है.
भाषण सुनने के लिए लगाई गई थी बड़ी स्क्रीन
रायपुर के कलेक्टर गार्डन में बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारियों ने उत्सव मनाया है. कर्मचारी संघों ने पटाखे जलाकर, एक दूसरे को गुलाल में रंगकर और मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की हैं. इस घोषणा के बाद कर्मचारी संघों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पेंशन पुरुष और न्याय पुरूष जैसे शब्दों से नारे लगाए गए. अपको बता दें की विधानसभा में बजट भाषण को सुनने के लिए रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. यहां बजट भाषण सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी.
एबीपी न्यूज का जताया आभार
पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता विजय कुमार झा ने एबीपी न्यूज को प्राथमिकता से कर्मचारियों की खबर चलाने के लिए धन्यवाद किया.इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के शासकीय सेवकों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है. पेंशन शासकीय सेवक के लिए बुढ़ापे का सहारा है और मुख्यमंत्री ने इसे लागू कर प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों को बुढ़ापे की लाठी दे दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवकों के मान सम्मान और स्वाभिमान की मांग को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















