Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, एक दिन में रिकॉर्ड 1059 मरीज मिले, ये जिला बना हॉट स्पॉट
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को रिकार्ड 1,059 कोरोना के मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नए मामले रायपुर में 343 मिले हैं.

Corona Update: छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जनवरी के चार दिनों में दो हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है. इस बार कोरोना के मामले सर्वाधिक बिलासपुर संभाग पर अपना असर दिखा रहा है.
सबसे ज्यादा रायपुर में मिले
मंगलवार को राज्य के 23 जिलों में 1059 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सर्वाधिक केस रायपुर जिले के ही हैं. रायपुर में 343 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिलेवार संक्रमितों का आंकड़ा देखे तो दुर्ग 89, राजनांदगांव 44, बालोद 3, कवर्धा 7, धमतरी 5, बलोदा बाजार 2, महासमुंद 7, गरियाबंद 3, बिलासपुर 159, रायगढ़ 141, कोरबा 73, जांजगीर चांपा 24, मुंगेली 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4, सरगुजा 12, कोरिया 21, सूरजपुर 13, बलरामपुर 2,जशपुर 32,बस्तर 2,दंतेवाडा 1, सुकमा 46, कांकेर 2 और बीजापुर 19 नए मरीज मिले है. इसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार 977 हो गई है.
पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.97 फीसदी
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 35 हजार 705 सैम्पलों की जांच में 1059 संक्रमितों की पहचान हुई. इसके बाद प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.97 फीसदी हो गई है. मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें दो बिलासपुर और एक रायगढ़ जिले के मरीज हैं. अब कुल मौत का आंकड़ा 13 हजार 604 हो गया है.
सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिले
राजधानी रायपुर में 847 और बिलासपुर में 519, रायगढ़ 494, दुर्ग 237, कोरबा 207, जांजगीर चांपा 119,सूरजपुर 66,जशपुर 82 और सुकमा 55 एक्टिव मरीज हैं. अपको बता दें की छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 10 हजार 513 संक्रमित हुए हैं. इनमें कुल नौ लाख 93 हजार 932 लोग ठीक हुए और 13 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है.
60 छात्र कोरोना पॉजीटिव
रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन-चार दिनों से कैंपस में कई बच्चें कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के सैंपल ली तो करीब 60 बच्चे संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा जी ई सी के 20 स्टाफ भी संक्रमित हो चुके हैं. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने कैंपस में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: आदिवासियों का पारंपरिक हथियारों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन, जानें क्या है मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















