छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की नगर निगम, पालिका और पंचायत उम्मीदवारों की लिस्ट, इन्हें मिला टिकट
Chhattisgarh Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है. पार्टी ने 10 मेयर, 40 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

Chhattisgarh Local Body Election: छत्तीसगड़ में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने 10 महापौर, 40 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है. वहीं, 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है.
उम्मीदवारों के हंगामे के बीच आखिरकार कांग्रेस ने सूची जारी कर दी है. इसके अलावा, पार्षद की लिस्ट कुछ देर में जारी होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रायपुर के 70 पार्षदों की सूची तैयार हो गई है, जिनमें 6 रनिंग पार्षदों के टिकट कटे हैं. वहीं, 5 वार्डों के उम्मीदवारों पर पेच फंसा है. शाम तक सूची जारी होने की संभावना है.
नगर पालिका चुनाव के लिए इन्हें मिला टिकट
नगर पालिका चुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें मनेन्द्रगढ़ से प्रभा पटेल, सूरजपुर से कुसुमलता राजवाडे, बलरामपुर से कृपाशंकर, रामानुजगंज से प्रतीक सिंह, जशपुर नगर से हीसराम निकुंज, खरसिगा से रमेश कुमार अग्रवाल, दीपका से विशाल शुक्ला, कटघोरा से राज जायसवाल, बांकीमोगरा से माया अग्रवाल और स्तनपुर से शीतल जायसवाल का नाम शामिल है.
इसके अलावा, तखतपुर से रविन्द्र कौर मक्कड, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास, सक्ती से रीना मेवाडीन, अकलतरा से ज्योति जोशी, चांपा से राजेश अग्रवाल, जांजगीर नैला से गंगोत्री संतोष गढ़ेगाल, गरियाबंद से गेंदबाल सिन्हा, महासुमंद से निखिल कांत साहू, सरायपाली से वृन्दा सुरेश भोई, बागबारा से खिलेश्वरी बघेल, बलौदाबाजार सुरेंद्र जायसवाल, तिल्दा नेवरा से लक्ष्मीनारायण वर्मा और आरंग से मंगलमूर्ति अग्रवाल को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की खुदकुशी, कोटा में कर रही थी पढ़ाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















