Chhattisgarh Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया छत्तीसगढ़ का बजट, जानें- विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी घोषणाएं
Chhattisgarh Budget Highlights: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज अपना बजट पेश कर दिया. सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाल रहे ओपी चौधरी ने बजट पेश किया. विधानसभा में दोपहर 12:30 बजट पेश किया गया.

Background
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) सरकार ने शुक्रवार (नौ फरवरी) को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाल रहे ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने बजट का पिटारा खोला. बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहली बार बजट पेश किया. राज्य की विधानसभा में शुक्रवार दोपहर 12:30 बजट पेश किया गया.
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. बजट पेश करने को लेकर उन्होंने कहा था "ये मेरे लिए गौरव का छण है और बहुत बड़ा अवसर भी है कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मैं बहुत कुछ कर पा रहा हूं. बजट में हम गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं भी लेकर आएंगे. इसके अलावा टेक्नोलॉजी बेस्ड रिफॉर्म और गुड गवर्नेंस के माध्यम से फास्टेस्ट इकनॉमी ग्रोथ कैसे हो और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हमारा विजन क्या हो, रणनीति क्या हो. इस पर एक रोडमैप भी मैं इस बजट के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास करुंगा."
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary says, "Tomorrow I will present the budget in the Assembly. In this budget, we will bring many schemes dedicated to women, farmers, youth and the poor... I will also present a roadmap of our vision to take Chhattisgarh to… pic.twitter.com/JjhHUMZU7s
— ANI (@ANI) February 8, 2024
ओपी चौधरी ने और क्या कहा?
वित्त मंत्री ने कहा था कि बजट केवल आय व्यय का दस्तावेज मात्र नहीं होता. ये सरकार के विजन और रोडमैप को प्रदर्शित करने वाला दस्तावेज भी होता है. इस दृष्टिकोण से मैं बजट को पेश करने की कोशिश करुंगा." उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्पष्ट रणनीति और रोडमैप के साथ बजट को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षेण के आंकड़े साफ तौर पर कहते हैं साल 2023-24 के लिए राज्य की ग्रोथ रेट मात्र 6.56 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय जीडीपी के ग्रोथ का औसत 7.32 फीसदी है.
ओपी चौधरी ने कहा, "छत्तीसगढ़ की प्रतिव्यक्ति आय कम है. कांग्रेस के पांच साल राज्य में माफिया राज चला. उस दौरान एक करफ्ट सिस्टम था. उसका दुष्परिणाम इकॉनामी को भी झेलना पड़ा है. उसी कारण राज्य की इकनॉमी स्लोडाउन दिखाई दे रहा है."
Chhattisgarh Budget 2024 Live: जवानों की सुरक्षा के लिए सरकार ने लिया ये फैसला
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है. ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन. अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड़ रुपये का प्रावधान. नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान. नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
Chhattisgarh Budget Live: छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान
विष्णुदेव सरकार ने छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान किया है. 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी. छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख. कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान. राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























