Chhattisgarh Weather: Pre Monsoon से पहले सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, जानें क्या कह रहा है मौसम विभाग
Surguja News: छत्तीसग के सरगुजा संभाग में पिछले 2 दिनों से शाम से पहले धूल भरी आंधी चलती है और बारिश (Rain) होती है. जिसका प्रभाव ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.

Chhattisgarh Surguja Weather Update: प्री मानसून (Pre Monsoon) से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन में गर्मी का असर रहता है लेकिन दोपहर के बाद अचानक आंधी-बारिश शुरू हो जाती है. कुछ ऐसा ही हाल सरगुजा संभाग का है. सरगुजा (Surguja) और सूरजपुर जिले में पिछले 2 दिनों से दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल जाता है, तेज हवा के साथ बारिश होने लगती है.
आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चल सकता है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
बदल रहा मौसम का मिजाज
गौरतलब है कि, सरगुजा संभाग में पिछले 2 दिनों से शाम से पहले धूल भरी आंधी चलती है और बारिश होती है. जिसका प्रभाव ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. तेज हवा की वजह से पेड़ पौधे तो टूटते ही हैं, इसके अलावा कई घरों के छप्पर भी उड़ गए हैं. अचानक मौसम बदलने से इस भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन लोगों को नुकसान भी हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि 22 मई के एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है ये उसी का असर है. अभी वातावरण में पर्याप्त नमी की मात्रा है. सीजन भी ऐसा है कि रोज कहीं-कहीं आंधी-पानी आता है. ये सिस्टम पूरे छत्तीसगढ़ में था, गर्मी में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























