Chhattisgarh Election: बीजेपी-कांग्रेस नेता अपनी-अपनी दावेदारी के लिए सक्रिय, क्या होगी बस्तर रियासत के राजकुमार की भूमिका?
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से नेता दावेदारी के लिए सामने आ रहे हैं.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और इस चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. बस्तर संभाग में भी सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेसी विधायक दोबारा टिकट पाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जमकर दौरा भी कर रहे हैं.
इसके साथ ही ग्रामीणों को विधायक निधि से विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं, आगामी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से विधायक की दावेदारी के लिए बड़ी संख्या में नेता सामने आ रहे हैं और इस बार के चुनाव में टिकट पाने के लिए पूरी तरह से अपने पार्टी के आलाकमान के सम्पर्क में तो बने ही हुए हैं.
साथ ही काफी सक्रिय भी नजर आ रहे हैं, वहीं खासकर बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से एकमात्र सामान्य (अनारक्षित) सीट और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीट समझे जाने वाली जगदलपुर विधानसभा में अभी से ही बीजेपी कांग्रेस के कई नेता दावेदारी के लिए सक्रिय हो गये हैं वहीं इस विधानसभा चुनाव में बस्तर रियासत के राजकुमार कमलचंद भंजदेव का भी नाम सामने आ रहा है.
बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट में है शामिल
दरअसल 2008 के विधानसभा चुनाव के बाद बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को सामान्य सीट (अनारक्षित) कर दिया गया है, जिसके बाद से इस सीट में दो बार बीजेपी से संतोष बाफना विधायक रहे और साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रेखचंद जैन वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. सामान्य सीट होने के बाद से हर साल चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ये दोनों प्रमुख पार्टी में दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी होती है, और इस बार भी इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और कांग्रेस से दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट में कमलचंद भंजदेव भी शामिल हैं.
बीजेपी शासनकाल में कमलचंद भंजदेव युवा आयोग के अध्यक्ष थे और वर्तमान में अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय भी है. राजनीति सूत्रों के मुताबिक जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बस्तर राजकुमार की अच्छी पकड़ होने का भी दावा किया जाता रहा है, हालांकि चुनाव लड़ने के सवाल पर बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव ने एबीपी लाइव को बताया कि पार्टी आलाकमान जो निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा.
हालांकि दावेदारी को लेकर उन्होंने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और पार्टी के आलाकमान पर सब छोड़ देने की बात कही, लेकिन जगदलपुर के राजनीति गलियारों में बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट में कमलचंद भंजदेव का नाम काफी चर्चा में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















